पुरानी पैंशन के लिए एनपीएस ने बनाई नई रणनीति

पुरानी पैंशन प्रणाली की बहाली के लिए नई पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने नई रणनीति तैयार कर ली हैं। एनपीएस कर्मचारी महासंघ की राज्यस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया हैं कि प्रदेश में पुरानी पैंशन की बहाली के लिए आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। एक सिंतबर से प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। ऐसे में अब शिमला के अलावा मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिला में भी क्रमिक अनशन चलाया जाएगा।


नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महांसघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि अगर सरकार 15 सितंबर तक पुरानी पैंशन को बहाल नहीं करती हैं। 15 सितंबर को विश्व लोकतंत्र दिवस के अवसर पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रदेश भर में वोट पर ओपीएस अभियान चलाया जाएगा। शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ओपीएस कर्मचारियों का लोकतांत्रिक अधिकार हैं।

नेताओं के लिए पुरानी पैंशन का प्रावधान हैं, जबिक कर्मचारियों से यह अधिकार छीन लिया गया हैं। नेताओं का शासन सिर्फ नेताओं के लिए हैं। नेता खुद मजे लूटते हैं, जबिक कर्मचारियों को परेशानियों से दो चार होना पड़ता हैं। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से जहां प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में क्रमिक अनशन शुरू हो जाएगा। तो वहीं दूसरी ओर दोपहर को भोजन अवकाश के समय प्रदेश के सभी विभागों के सभी कार्यलयों मेें पुरानी पैंशन की बहाली के लिए गेट मीटिंग करेगी।

इसके अलावा क्रमिक अनशन के समर्थन के लिए एनपीएस कर्मचारी संगठन के सदस्य भूखे रखकर दफतरों में सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा सरकार का रवैया पुरानी पैंशन की बहाल के लिए नकारात्मक रहा हैं, लेकिन एनपीएस कर्मचारी संघ के पुरानी पैंशन की बहाली के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगा। शिमला में विधानसभा के बाहर हुए धरने के बाद एनपीएस कर्मचारियों के धरने को 17 दिनों का समय बीत चुका हैं।


गौरतलब है कि पुरानी पैंशन की बहाली के लिए विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान एनपीएस कर्मचारी महासंघ की ओर से शिमला के चौड़ा मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के बाद एनपीएस कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया था कि सरकार इस मामलें को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी। वहीं सरकार ने इस मसले के लिए हाई पॉवर कमेटी का गठन भी किया हैं, लेकिन एनपीएस कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी सरकार के इस आश्वासन से खुश नहीं थे।


2 अक्तूबर को देशभर में कार्यक्रम

एनपीएस कर्मचारी संगठन की ओर से 2 अक्तूबर को देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 2 अक्तूबर को नई पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की ओर से देशभर में स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस देशभर में पुरानी पैंशन की बहाली के लिए नई पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की ओर से कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share