पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में तीसरी गिरफ्तारी

हिमाचल प्रदेश के पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी कर ली है । इस  मामले में बिहार के रहने वाले , 44 वर्षीय आरोपी अनील  भास्कर ने पुलिस के पास सिरेंडर किया है। पुलिस ने बताया कि बताया कि आरोपी अनील भास्कर पर पेपर लीक करके रूपये  ऐंठने का आरोप है। आरोपी ने पहले सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई गई थी। उसके बाद हाईकोर्ट में भी जमानत याचिका डाली थी। लेकिन दोनों जमानत याचिकाएं खारिज हो गई। जिसके बाद अनिल भास्कर को पुलिस ने ऊना में  गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने उसे चार दिन के रिमांड पर भेज  दिया है। पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।

सूत्रों  के अनुसार आरोपी पंचकुला में अकादमी चलाता है। जहाँ ऊना का  एक अभ्यर्थी भी पढ़ता था। अभ्यर्थी के पिता को भास्कर ने संपर्क किया था और पांच लाख रुपये में पेपर दिखने की डील की थी। आरोपी की पहचान अनिल भास्कर 44 निवासी गांव नारायणपुर डाकघर सुतीहार पुलिस थाना भेल्ड़ी तहसील छपड़ा, जिला सरन बिहार के रूप में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को भेज दी गई है। मामले में पेपर लीक का खुलासा कांगड़ा से हुआ था. इसमें गग्गल थाने में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस की एसआईटी टीम ने मामले में बिचौलियों के अलावा, अभ्यर्थी और परिजनों को भी गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि पुलिस भर्ती का पहला पेपर सरकार ने रद्द कर दिया था, बाद में दूसरी बार भर्ती के लिए परीक्षा ली गयी  थी।

15 सितंबर से शुरू होगी ट्रेनिंग

प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 3 जुलाई को हुई थी। परीक्षा में 69,405 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसके बाद नियमानुसार चेकिंग करने के बाद कुल 12,336 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमे  9629 पुरुष और 2707 महिला उम्मीदवार हैं. 1,334 पदों पर कांस्टेबल के लिए चयन हुआ है, 15 सितंबर से चयनित जवानों की ट्रेनिंग शुरू होगी।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share