गाडिय़ो के वीआईपी नंबरों की दोबारा लगेगी ऑनलाइन बोली

अगले हफ्ते से शुरू होगा फैंसी पोर्टल

हिमाचल में गाडिय़ो के वीआईपी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली दोबारा लगेगी, लेकिन इस बार बोली लगाने की व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।

परिवहन विभाग संशोधित प्रावधानों के साथ फैंसी पोर्टल को शुरू करने वाला है। अगले सप्तात तक वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बोली के लिए पोर्टल को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।

इस पोर्टल में संशोधन करने का काम लगभग अंतिम चरण पर है। बैंकों के साथ एनआईसी ट्रांसेक्शन लेकर कुछ सुधार कर रहा है। जिसके बाद पोर्टल शुरू कर दिया जाएगा।

नई व्यवस्था में वीआईपी नंबर की बोली लगाने के लिए रिजर्व प्राइस की 30 प्रतिशत राशि बिडिंग में भाग लेने से पहले ही जमा करवानी होगी।

आपको बता दें कि अगर बोलीदाता ज्यादा बोली लगाने के बाद नंबर को नहीं खरीदता हैं तो उसकी 30 फीसदी राशि जब्त हो जाएगी और नंबर दोबारा से पब्लिक डोमेन में चला जाएगा। जबकी अन्य बोलीदाताओं की 30 प्रतिशत राशि वापिस हो जाएगी।

अब नहीं लग पाएगी फर्जी बोलियां, पहले देनी पड़ेगी फीस

परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया कि एचपी 99-9999 की फर्जी बोली के बाद एनआईसी को पोर्टल में संशोधन करने को कहा गया था।

दरअकल वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 को परिवहन विभाग नें बंद कर दिया था। इस नंबर के लिए करोड़ो रुपए की बोली लगाने वाले सभी बोलीदाता फर्जी निकले।

किसी भी बोलीदाता ने इस नंबर को खरीदने के लिए पंजीकरण फीस जमा नहीं करवाई थी। इस नंबर के लिए 3 बोलीदाताओं ने एक करोड़ की बोली लगाई थी। तीनों में से किसी भी बोलीदाता ने इस नंबर को नहीं खरीदा।

परिवहन विभाग ने एक करोड़ से अधिक की बोली लगाने वाले तीनो बोलीदाताओं को 30 फीसदी पंजीकरण फीस जमा करवाने के लिए 3-3 दिनों का समय दिया है।

डिप्टी सीएम ने दिए सख्ती बरतनो के आदेश

फैंसी पोर्टल में वीआईपी नंबर की फर्जी बोलियां लगने के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से फैंसी पोर्टल में बदलाव करने के आदेश दिए थे। ताकि दोबारा कोई भी फर्जी बोलियां लगाकर सरकारी व्यवस्था का दुरूपयोग न कर सके।

डिप्टी सीएम के आदेशों के बाद परिवहन विभाग ने एनआईसी के सहयोग फैंसी पोर्टल में सुधार किया है। ऐसे में अब इस पोर्टल पर फर्जी बोलियां नहीं लग पाएगी।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share