कोरम पूरा न होने पर सदन छोड़कर चले गए विपक्ष के विधायक

कृषि मंत्री वीरेंद्र वीरेंद्र कंवर ने हाथ पकड़कर बुलाए वापिस
3 बार विपक्ष के विधायकों ने उठाई कोरम पूरा न होने की बात

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विधायक कोरम पूरा न होने के कारण सदन को छोड़कर चले गए। सरकार के कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विपक्ष के विधायकों को हाथ से पकड़कर दोबारा सदन में लाया है। सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों ने 3 बार कोरम पूरा न होने की बात उठाई। इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की ओर मुख्य सचेतक व उप मुख्य सचेतक को जिम्मेदारी दी गई कि वह कोरम पूरा बनाए रखने की व्यवस्था करें।
पुलिस एवं सम्बद्ध संगठन पर विपक्ष की ओर से लाए गए कटौती प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा अपनी बात बोल रहे थे। उनके भाषण के बीच कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सत्ता पक्ष के विधायकों की सदन में उपस्थित न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लाए गए कटौती प्रस्ताव को सत्तापक्ष सुनना ही नहीं चाहता है। ऐसे में हम सदन छोड़कर चले जाते है। इस दौरान सरकार उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर के साथ सत्तापक्ष के तीन विधायक ही सदन में मौजूद थे। इसके बाद नेताप्रति पक्ष व कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी कोरम पूरा न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि कटौती सतपाल रायजादा आखिरी वक्ता है और इसके बाद मुख्ममंत्री को जवाब देना हैं, लेकिन न तो मुख्यमंत्री न ही सरकार के अन्य मंत्री सदन में है। इसके बाद कांग्रेस के विधायक सदन छोड़कर चले गए। विपक्षी विधायकों के सदन से जाने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में आए और कटौती प्रस्ताव के जवाब में बोलना शुरू किया, लेकिन विपक्ष की तरफ से सुनने वाला कोई भी नहीं था। इसी बीच कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बाहर जाकर विपक्ष के विधायकों को मनाया और हाथ से पकड़कर विधायकों को दोबारा सदन में लाया। इसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना जवाब पूरा किया हैं, लेकिन बाद में लोक निर्माण विभाग पर लाए गए कटौती प्रस्ताव पर विपक्ष के विधायकों ने दो 2 कोरम पूरा नहीं होने की शिकायत की। इस दौरान आसन पर बैठे विधानसभा उपाध्यक्ष ्रहंसराज ने मुख्य सचेतक व उप मुख्य सचेतक को यह जिम्मेदारी दी कि सदन को पूरा हो इस बात को सुनिश्चित करे।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share