राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए रोडसाइड पार्किंग हटा रही पुलिस, स्थानीय लोग नाराज

President Draupadi Murmu

राजधानी शिमला में राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए पुलिस सडक़ों के किनारे से गाड़ियां हटाने का काम शुरू कर दिया है। कार्ट रोड में सडकों के किनारे लगी गाड़ियों को पुलिस ने क्रैन के जरिए सड़क से हटा लिया। इसके अलावा सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के चालान भी काटे गए हैं।

हिमलैंड व टिंबर हाऊस के समीप खड़ी गाड़ियों को पुलिस ने हटा दिया। पुलिस के इस अभियान से यहां के स्थानीय लोग नाराज हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने सडक़ के किनारे लगी सफेद पट्टी के बाहर गाड़ियों को पार्क किया था। बावजूद इसके पुलिस ने गाड़ियों के चालान काट दिए। कुछ लोगों के एक हजार रुपए के चालान काटे गए तो कई लोगों को 1700 रुपए तक के चालान भी काटे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से लोग नाराज हैं।

उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की कमी के कारण ज्यादात्तर गाड़ियां सड़कों के किनारे ही खड़ी होती है। यह गाडियां सफेद पट्टी के बाहर लगी होती है। लोगों का कहना है कि पुलिस यह बताएं कि वह गाड़ियां कहां पर पार्क करें।

लोगों के घर में अगर कोई बीमार पड़ जाता हैं तो आपातकालीन स्थिति में उसे अस्पताल कैसे ले जाया जाए। आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति 2 से 3 किलोमीटर दूर बनी पार्किंग से अपनी गाड़ी लाने के लिए पैदल जाएगा या फिर मरीज को अस्पताल छोड़ेंगा।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति दौरे के लिए अगर सड़कों के किनारे से गाड़िया हटानी ही है, तो पुलिस लोगों से आग्रह करे। क्रेन से गाड़िया उठाकर ले जाना और चालान करना सही तरीका नहीं है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share