दोफाड़ हुआ हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ

हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ दो धड़ो में बंट गया है। एक हिस्से ने शनिवार को सोलन के रघुविंद्र जॉनी को प्रदेशाध्यक्ष बना दिया है, तो वहीं दूसरे धड़े ने पुराने प्रदेशाध्यक्ष राजेश पराशर का कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। राजेश पराशर वाले धड़े का दावा है कि हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ की एक बैठक जिला कांगड़ा के शाहपुर में मंगलम पैलेस में आयोजित की गई जिसमें पूरे प्रदेश की जिला की यूनियन ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से राजेश पराशर का हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ का प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल अगले पांच वर्ष के लिए बढ़ाया गया।

इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला की यूनियन के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सिरमौर जिला से सिरमौर डिस्टिक बस ऑपरेटर कल्याण समिति के अध्यक्ष मामराज शर्मा, जिला बिलासपुर बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेश पटियाल, जिला ऊना निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राम किशन शर्मा, जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा,न्यू प्रेम बस के मालिक पवन सोनी, मनमोहन बेदी, जिला मंडी निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला हमीरपुर निजी बसों पर यूनियन के उपाध्यक्ष विजय ठाकुर,जिला चंबा से नरेश महाजन, जिला शिमला शहरी निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष कमल ठाकुर, नालागढ़ से मनोज राणा, बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर जो की बस ऑपरेटर भी है।

जिला कुल्लू निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव विनय गोयल, रामपुर से कुलबीर गिल, जिला सोलन से मनोज भगनाल एवं प्रदेश के समस्त यूनियन के निजी बस ऑपरेटर के पदाधिकारी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे । इस बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जायेगा और कार्यकाल 5 वर्ष होगा तथा प्रदेश यूनियन की कार्यकारिणी को गठित करने के लिए प्रदेश की सभी पंजीकृत यूनियन के डेलिगेट्स का होना अति आवश्यक होगा।
वहीं दूसरे धड़े के अनुसार हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ की नई कार्यकारिणी में सोलन जिला से वरिष्ठ बस ऑपरेटर एवं शूलिनी निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रघुविद्रा सिंह (जॉनी) को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शिमला के एक निजी होटल में बीते शुक्रवार को हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के समस्त जिलों के बस ऑपरेटरों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश यूनियन की नई कार्यकारणी सर्वसम्मति से गठित की गई।

इनका दावा है कि राजेश पराशर को प्रदेशाध्यक्ष के पद से लंबे कार्य के बाद भारमुक्त किया। वहीं ऊना जिला से सुखदेव शर्मा ने प्रदेश यूनियन के सचिव पद पर आसीन रमेश कमल जी को भारमुक्त किया। जबकि प्रदेश यूनियन के कोषाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे अखिल सूद अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। इसके अलावा नव गठित कार्यकारणी में विस्तार करते हुए सोलन जिला से रोहित शर्मा को सह सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि ऊना जिला से अश्वनी सैनी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

संघ के सदस्य नहीं रघुविंद्र
संघ के दो हिस्सों में बंटने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू शुरू हो गया है। एक धड़े के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पराशर का दावा है कि जो लोग संघ के पदाधिकारी होने की बात कर रहे हैं। वह संघ के सदस्य ही नहीं है। ऐसे में वह चाहे कुछ भी कर ले, लेकिन संघ के पदाधिकारी नहीं हो सकते है। अगर वह गलत करने की कोशिश करेंगे तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
2018 में पूरा हो गया था कार्यकाल
वहीं दूसरी ओर रघुविंद जॉनी का कहना है कि राजेश पराशर व बाकी पदाधिकारियों का कार्यकाल 2018 में समाप्त हो गया था। उन्होंने इसके बाद चुनाव ही नहीं करवाए। यह लोग संघ जबरदस्ती संघ के पदाधिकारी बनने की कोशिश कर रहे हैं। शिमला में हुए चुनावों में सभी जिलों की यूनियनों ने भाग लिया है। इस दौरान नई कार्यकारणी का गठन किया गया है। इसमें उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। उनका दावा है कि संघ की प्रदेश कार्यकारिणी में हुए बदलाव के बारे में श्रमायुक्त कार्यालय को सूचित कर दिया गया है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share