हिमाचल में 5 मई तक मौसम रहेगा खराब, किसानों बागवानों की चिंताएं बढ़ी

हिमाचल प्रदेश मे बारिश एवं ओलावृष्टि का दौर जारी है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है। राजधानी शिमला में करीब एक बजे के बाद मौसम ने करवट बदली, फिर बारिश दौर शुरू हुआ। इसी तरह प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों बागवानों की फसलों को नुकसान हुआ है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 5 मई तक प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं 1 से 3 मई तक भारी बारिश एवं ओलावृष्टि होगी। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जबिक इसके बाद प्रदेश में 5 मई तक बारिश एवंं ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलो में यह अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें लाहौल स्पीति व किन्नौर जिला को छोड़कर बाकी सभी जिलो के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में जहां सेब व अन्य फल फसलो को नुकसान हो सकता हैं तो वहीं निचले क्षेत्रों में गेंहू व सब्ज्यिों की फसलें प्रभावित हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखी गई है। हालत यह है कि मई के महीने में सर्दियों के जैसा एहसास है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा कम चल रहा है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share