HPU में हो रही अनियमितताओं की करवाएं जांच: राठौर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में नियमों को ताक पर रख कर नियुक्तियां हो रही है। आज राजीव भवन शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश विश्वविद्यालय में विभिन्न श्रेणी की भर्तियों में व्यापक तौर पर अनियमितताएं बरती जा रही है। नियमों को ताक पर रख कर नियुक्तियां दी जा रही है। उन्होने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस विश्वविद्यालय में हुई सभी प्रकार की अनियमितताओं की जांच करवाएगी।


विश्वविद्यालय से एनएसयूआई के छात्रों के निष्कासन को ले कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन तानाशाह बना हुआ है और छात्र हितों को बुरी तरह कुचला जा रहा है। छात्रों को राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से प्रताडि़त किया जा रहा है जो कि लोकतंत्र में निंदनीय है।

प्रदेश विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. सिकंदर कुमार को राज्य सभा के लिए भाजपा प्रत्याशी मनोनीत करने के प्रश्न के जवाब में कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हम नई जिमेंवारी के लिए उन्हे बधाई देते हैं। उन्होने कहा कि मेरी सूचना के मुताबिक अभी भी पिछली तारीखों में आदेश पारित करके कांग्रेस विचारधारा से जुड़े शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है जो कि अलोकतांत्रिक व नीयमों के विरुद्व है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share