विधानसभा में 300 यूनिट मुफ्त बिजली पर हंगामा, कब से मिलेगी?

हिमाचल के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी पर वीरवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सत्ता पक्ष से पूछा कि आखिर कब लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र 5 सालों के लिए है। सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी गारंटियों को पूरा करेगी। कांगे्रेस ने सभी गारंटियां विवेक पूर्ण तरीके से सोच समझ कर दी है।


300 यूनिट फ्री बिजली पर नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार, करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीप राज और जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने सवाल उठाया था। विधायक विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश के लोग पूछ रहे हैं कि 300 यूनिट फ्री बिजली आखिर लोगों को कब मिलेगी। कांग्रेस ने गारंटी पत्र में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था, लेकिन आलम यह है कि जयराम ठाकुर सरकार में लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का प्रावधान किया गया था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें 125 यूनिट फ्री बिजली भी नहीं मिल रही है। 125 यूनिट बिजली के भी बिल आ रहे हैं। जवाब में मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खु ने कहा कि कांग्रेस का गारंटी पत्र 5 सालों के लिए 5 सालों में सभी गारंटियां चरण बद्ध तरीके से पूरी होगी। कांग्रेस ने विवेक पूर्ण तरीके से सभी गारंटियां सोच समझकर दी है।

आने वाले 5 सालों में सरकार इन गारंटियो को भी पूरा करेगी और प्रदेश की वित्तीय स्थिति को भी पटरी पर लाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो पहला बजट सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जारी किया गया है। उसमें गारंटियों को पूरा करने की झलक दिखती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक 125 यूनिट मुफ्त बिजली की बात है, तो यह घोषणा पिछली सरकार की ओर से लागू की गई है।

सरकार ने इसे बंद नहीं किया है। 125 यूनिट बिजली फ्री की योजना अभी भी लागू है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 1044 करोड़ रुपया खर्च किया जा रहा है। इसके अलावा बिजली बोर्ड को 300 करोड़ रुपए की सब्सिडी भी प्रदान की गई है। वर्तमान में 125 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। 0 से 16 यूनिट फ्री बिजली की व्यवस्था पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह द्वारा की गई थी, जबिक 60 से 125 यूनिट फ्री बिजली की व्यवस्था पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा की गई है।

जोर से लगेगा बिजली का करंट

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को बिजली का करंट जोर से लगने वाला है। प्रदेश को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का निर्णय हमार है। सरकार बनने से कांग्रेस नेता जनसभाओं में पहली केबिनेट की पहली बैठक में गारंटियों के पूरा होने की बात कर रहे थे। लेकिन अब चरण बद्ध तरीके से पूरा करने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को 300 यूनिट फ्री बिजली पर जोर का करंट लगने वाला है। 300 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर कांग्रेस ने जनता को ठगा है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share