टिक्कर-खमाड़ी सड़क के लिए केंद्र को भेजा 108 करोड़ को प्रोजेक्ट

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ननखड़ी की टिक्कर खमाड़ी सड़क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को 108 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा हैं। प्रोजेक्ट को जल्द स्वीकृत करवाने के लिए मुख्यमंत्री के माध्यम से केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया जाएगा। ताकि इस सड़क की हालत में सुधार हो सके। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यह बात सोमवार को ननखड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।

टिक्कर-खमाड़ी सड़क के लिए प्रारम्भिक तौर पर 10 करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने के लिए हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी व अन्य के साथ सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री के सम्मुख मांग प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं आरम्भ की गई है, जिसमें महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में 50 प्रतिशत किराए में छूट, पंचायती राज संस्था में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण आदि योजनाएं शामिल है।

विद्यार्थी के शैक्षणिक परिणामों में खेलकूद से जुड़ी क्रियाशीलता का सकारात्मक योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का अभिन्न अंग है। नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिए जाने का समर्थन करती है, जिसमें खेल को अन्यत्र गतिविधि नहीं अपितु एक विषय के तौर पर रखा गया है।

नई शिक्षा नीति में विभिन्न विषयों की स्थानीय भाषा में शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है, जिससे विज्ञान, तकनीक तथा अन्य संकायों में ग्रामीण परिवेश से निकले छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी खेलों व खिलाडिय़ों के संबंधित गतिविधियों का विकास प्राथमिक आधार पर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ रुपये व्यय कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर प्रति मैदान 10 लाख रुपये की राशि व्यय की जा रही है। मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख रुपये की लागत से एक खेल मैदान निर्मित किया जा रहा है, इस योजना के तहत प्रदेश में 10 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि व्यय की गई।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share