नए पे स्केल से घट गई कंडक्टरों की सैलरी, भूख हड़ताल शुरू


छठे वेतन आयोग के लागू होने से एचआरटीसी कंडक्टरों की सैलरी में आई विसंगति के विरोध में कंडक्टर यूनियन ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। शिमला के पुराना बस स्टैंड में कंडक्टर यूनियन के पदाधिकारी भूख हड़ताल पर बैठ गए है। इसी तरह प्रदेश के अन्य मंडलीय कार्यालयों में भी एचआरटीसी कंडक्टरों की भूख हड़ताल शुरू हो गई है। कंडक्टर यूनियन ने चेताया है कि अगर 21 जुलाई तक सरकार द्वारा कंडक्टर यूनियन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया जाता हैं तो फिर यूनियन 22 जुलाई को बड़ा कदम उठाएगी। यूनियन प्रदेश में काम छोड़ो आंदोलन भी शुरू कर सकती है।

बीते मंगलवार को शिमला में कंडक्टर यूनियन ने बैठक कर हड़ताल करने का निर्णय लिया था। कंडक्टर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णचंद ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे छठे वेतन आयोग में क्लास थ्री के सभी कर्मचारियों को 10300+3200 का वेतनमान देने की बात की गई थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। ऐसे में कंडक्टर यूनियन के सदस्य आगामी 12 दिन तक पुराना बस स्टैंड में इसी तरह से क्रमिक हड़ताल पर बैठे रहेंगे। हिमाचल परिवहन के कर्मचारियों के साथ धोखा हो रहा है। इसलिए नए वेतनमान लागू कराने और वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

एचआरटीसी कर्मचारियों का वेतन 5910+1900 फिक्स किया गया है। हिमाचल परिवहन कंडक्टर यूनियन का आरोप है कि वर्ष 2012 से परिवहन निगम में अधिकारियों द्वारा क्लास थ्री के कर्मचारियों का वेतन 5910+2400 मनमाने तरीके से फिक्स कर दिया था, जबकि अब इसे फिर से घटाकर 5910+1900 कर दिया है। वेतनमान बढ़ाने की जगह घटाया गया है। प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतनमान मिल रहा है। यूनियन का कहना है कि हिमाचल में सिर्फ कंडक्टर ही ऐसी कैटेगरी है, जिन्हें वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

प्रबंधन ने मांगा है 10 दिनों का समय

कंडक्टरों की वेतन विसंगति पर कोई निर्णय लेने के लिए एचआरटीसी प्रंबधन ने 10 दिनों का समय मांगा है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन पंजाब व हरियाणा की तरह कंडक्टरों को कलर्क के बराबर ग्रेड पे देने के लिए इन राज्यों का पैटर्न स्टडी कर रहा है। इसके लिए इन राज्यों के दस्तावेज भी स्टडी किए जा रहे हैं। ऐसेे में उम्मीद जताई जा रही है कि एचआरटीसी कंडक्टरों की वेतन विसंगति पर 10 दिनों के बाद कोई फैसला किया जा सकता है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share