पहले होगी पार्षदों की शपथ, फिर चुने जाएंगे मेयर डिप्टी मेयर

नगर निगम शिमला के चुनावों के बाद अब मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों को लेकर शहर में चर्चा तेज हो गई हैं। लेकिन इनके चुनाव से पहले पार्षदों की शपथ होगी। राज्य चुनाव आयोग ने नवनिर्वाचित पार्षदों की सूची ई गजट पर प्रकाशित कर दी है और सरकार को भी सौंप दी गई है।

सरकार की ओर से अभी तक ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किए है। इसके कारण इस पर अभी संशय बना हुआ हैं कि नर्वनिर्वाचित पार्षदों की शपथ कब होगी। पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर निगम शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव होगा।

बताया जा रहा है कि इस बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव इस बार जिला उपायुक्त शिमला की ओर से करवाया जाएगा। इससे पहले यह चुनाव निदेशक शहरी विकास विभाग की ओर से करवाया जाता था। लेकिन नगर निगम शिमला के अलावा शहर में अन्य नगर निगम बनने के बाद जिलो के डीसी को यह काम सौंप दिया गया है।

नगर निगम शिमला के लिए मेयर का चुनाव इस बार सामान्य वर्ग से होना हैं, जबिक डिप्टी मेयर का पद अनारक्षित है। वहीे कर्नाटक से लौटने के बाद मुख्यमंत्री की ओर से नगर निगम शिमला के लिए मेयर और डिप्टी मेयर के नामों की घोषणा की जाएगी। हालांकि मुख्यमंत्री मेयर डिप्टी मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा गठित कमेटी के सुझावों के बाद ही इन नामों की घोषणा करेंगे।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share