जनता से बड़े-बड़े वादे झूठे, कांग्रेस सरकार है धोखेबाज : रणधीर शर्मा

हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधाते हुए कांग्रेस को धोखेबाज सरकार कहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब जनता देख रही है कि गारंटियों के नाम पर उनके साथ धोखा किया गया है।

रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार ने पहली ही कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हो सका है। कर्मचारियों को सरकार ने 11 फीसदी डीए भी नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने केवल तीन फीसदी डीए की घोषणा की है।

गारंटियों को पूरा नहीं कर सकी कांग्रेस

रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार ने 18 से 60 साल तक की किसी भी महिला को 1500 रुपए नहीं दिए है। जिसकी वजह से की महिला खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।

प्रदेश के पांच लाख युवाओं को रोजगार देने घोषणा की गई थी, इस बारे में बात तो दूर जिनके पास नौकरियां थीं उनसे भी छीन ली गईं। आउटसोर्स के तहत लगे कर्मचारियों को निकाल दिया गया है।

सरकार की गारंटी में बागवानों के लिए था कि बागवान फलों की कीमत खुद तय करेगा, पर बागबानी मंत्री का पहला ही बयान सरकार बनने के बाद था कि यह तो संभव ही नहीं है। प्रदेश में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात तो दूर, सरकार नें बिजली की दरें ही बढ़ा दी हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश को कर्जमुक्त बनाने की बात की थी, लेकिन पिछले चार महीने में 6000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। जिसकी वजह से प्रदेश सरकार पर से जनता का विश्वास उठ गया है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share