मौसम: तपने लगे पहाड़, ऊना 32 हुआ के पार

हिमाचल प्रदश्ेा में पिछले कई दिनो से लगातार धूप खिलने से पहाड़ तपने लगे है। प्रदेश में ऊना जिला इस सीजन में पहली बार 32 डिग्री के पार हो गया है। वहीं राजधानी शिमला में भी अधिकतम तापमान पहली बार 21 डिग्री को पर कर गया है। प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में आठ से 15 मार्च तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।


पांच दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान से लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 10 से 15 मार्च तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। बारिश और बर्फबारी का दौर थमते ही मौसम में ठंडक घट गई है। तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वीरवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज हुआ। इस सीजन में पहली बार प्रदेश में अधिकतम तापमान 32 डिग्री पार हुआ है।

वीरवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मंगलवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30.0, सुंदरनगर में 28.3, हमीरपुर में 29.5, कांगड़ में 27.1 सोलन में 27.2, धर्मशाला में 26.8, चंबा में 26.1, शिमला में 21.1, कुफरी में 14.5, कल्पा में 13.6, डलहौजी में 12.2 और केलांग में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।


न्यूनतम तापमान उधर, बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 4.5, कल्पा 1.5, शिमला 9.7, सुंदरनगर 8.4, भुंतर 6.3, कल्पा 1.5, धर्मशाला 12.4, ऊना 11.2, नाहन 15.7, पालमपुर 9.5, सोलन 8.0, मनाली 6.0, कांगड़ा 10.0, मंडी 9.5, बिलासपुर 11.5, हमीरपुर 11.0, चंबा 8.3, डलहौजी 8.2, कुफरी 7.3, जुब्बड़हट्टी 11.4 और पांवटा साहिब में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 26.5, ऊना में 26.4, सुंदरनगर में 25.4, हमीरपुर में 25.3, नाहन-चंबा में 24.2, भुंतर में 23.4, कांगड़ा-सोलन में 23.0, धर्मशाला में 22.2, डलहौजी में 20.5, शिमला में 17.1, कल्पा में 13.0 और केलांग में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share