सड़क सुरक्षा है जरुरी! रोड सेफ्टी पर हिमाचल सरकार का ये है प्लान

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा के लिए कई अहम पहल का ऐलान किया है। सड़क सुरक्षा सरकार के लिए एक बड़ा मसला है। हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें, अन्य पहाड़ी राज्यों के मुकाबले ज्यादा होती है। इस कारण से हिमाचल की सरकान ने अहम घोषणा की है।

सड़क सुरक्षा के नियमों को हिमाचल प्रदेश में सख्ती से लागू किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेहतर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कीरतपुर-मनाली फोर-लेन राजमार्ग पर ट्रैफिक-कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन स्थापित करेगी। ये पुलिस स्टेशन बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिले में स्थापित किए जाएंगे।

सड़क सुरक्षा के लिए सरकार उठाएगी ये कदम

इसे प्रत्येक थाने में कंट्रोल रूम के साथ इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से संचालित किया जाएगा। इससे सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सकेगी। इमरजेंसी कॉल बॉक्स, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रैफिक काउंटर-कम-क्लासिफायर, व्हीकल एक्टिवेटेड स्पीड डिस्प्ले और ओवरहेड ड्राइवर फीडबैक सिस्टम, वेरिएबल मैसेज साइन, वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन सिस्टम और MeT डिवाइस भी लगाए जाएंगे। इसका काम भी शुरू किया जा चुका है।

हिमाचल प्रदेश में बेहतर रोड कनेक्टिविटी

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी पहलों से हिमाचल प्रदेश में यात्रा और ज्यादा सुरक्षित हो जाएगाी। पहाड़ी राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी बेहतर है। पहाड़ी राज्यों में हिमाचल प्रदेश में सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि राज्य में आने वाले पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा मिले। रोड कनेक्टिविटी और सड़क सुरक्षा में सुधार से पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share