पूर्व मंत्री के नाम से कर दिया 7 कर्मियों के तबादले आदेश

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान वीरवारको पूर्व वन मंत्री के नाम से तबादला आदेश जारी करने का मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत यह मामला उठाया। जयराम ठाकुर ने एक अधिसूचना पढ़ते हुए कहा कि चंबा जिला के डलहौजी में 7 लोगों के तबादले किए गए हैं। यह तबादला आदेश एक्स फोरेस्ट मिनिस्टर के नाम से जारी हुए है। यह एक्स फोरेस्ट मिनिस्टर कौन है। सरकार इसकी जांच करे।


उन्होंने हैरानी जताई है कि कोई भी पब्लिक ऑफिस होल्ड नहीं करने वाला व्यक्ति ऐसा कैसे कर सकते हैं। जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में पूर्व में वन मंत्री रहे सभी नेताओं के नाम भी गिनाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में हिमाचल में 08 वनमंत्री रहे हैं। इनमें जेपी नड्डडा, ठाकुर सिंह भरमौरी, गोविंद सिंह, राकेश पठानिया, खिमीराम, रूप सिंह, गंगूराम मुसाफिर और चंद्र कुमार है। इनमें से किसके नाम से कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कायदे से पूर्व मंत्री ऑफिस नहीं चला सकते। क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है।

वह जानना चाहते हैं कि कौन से पूर्व वन मंत्री के नोट से 7 लोगों को इधर से उधर भेजा गया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया। जयराम ठाकुरने कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण हैं कि पब्लिक ऑफिस को होल्ड नहीं करने वाला व्यक्ति कर्मचारियों के तबादले कर रहा है । हालांकि विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इसे पॉइंट आफ ऑर्डर में नहीं लिया और इस पर मुख्यमंत्री की ओर से जवाब भी सदन में नहीं दिया गया।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share