शिमला में शुरू हुई पानी की राशनिंग, एक दिन छोड़कर आएगा पानी

राजधानी शिमला में पानी की किल्लत फिर से शुरू हो गई है। पानी की कमी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला जल प्रबंधन निगम की ओर से शहर में पानी की राशनिंग शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब शहर में एक दिन छोड़कर पानी आएगा। पानी की कमी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई क्षेत्रों में 3-3 दिनों बाद भी पानी नहीं मिल रहा है।


शिमला जल प्रबंधन निगम के अधिकारियों का कहना है कि तपती गर्मी के कारण जल स्त्रोतों में पानी की काफी कमी हो गई है। स्त्रोतों में पानी का स्तर घटने लगा है। इसके कारण शिमला शहर के लिए पानी की लिफ्टिंग कम हो रही है। ऐसे में अब शहर में अब दोबारा से शहर में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। इससे पहले जहां शहर में 45 एमएलडी की करीब पानी की लिफ्टिंग होती थी, तो वहीं अब शहर में सिर्फ 36 एमएलडी तक पानी की लिफ्टिंग हो रही है। यानि 10 पानी की लिफ्टिंग में 10 एमएलडी तक की कमी आ गई है।

शिमला शहर के लिए गुम्मा और गिरी दोनो परियोजनाओं से ही ज्यादात्तर पानी की लिफ्टिंग हो रही है। बाकी परियोजनाओं में नाममात्र पानी की सप्लाई हो रही है। हालांकि गिरि और गुम्मा से भी पानी की लिफ्टिंग में 3 से 4 एमएलडी की कमी देखी गई है। पानी की कमी के कारण शहर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंथाघाटी, शिवमंदिर, विकास नगर कसुमप्टी के कई क्षेत्रों में 3-3 दिनों बाद पानी आ रहा है। दुकानों से बोतले खरीदकर लोगों को पानी पीना पड़ रहा है

24 घंटे पानी देने के दावे हवाई
शिमला जल प्रबंधन की ओर से शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई देने के दावे किए जाते हैं, लेकिन गर्मियां शुरू होते ही नगर निगम के दावें हवाई साबित हो गए है। शिमला चाबा से अभी तक नगर निगम पानी लिफ्टिंग शुरू नहीं कर पाया है। लोगों तीन-तीन दिन बाद पानी मिल रहा है। ऐसे में लोगों ने शिमला जल प्रबंधन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है।

10 जून को यहां आएगा पानी
न्यू शिमला जोन:
पंथाघाटी, सरघीण, न्यू शिमला, सेक्टर 5 और 6, न्यू शिमला सेक्टर 1,2,3 और 4 और बीसीएस डायमंड एरिया।
छोटा शिमला जोन: निगम बिहार, मजीठा हाऊस, कनलोग, ऐरा होम, एसडीए कॉफलेक्स कसुमप्टी,


संजौजी जोन: गाहन संजौली बाजार, बिलो डिस्पेंसरी इंजन घर, सांगटी, मशोबरा 2, ढली बाजार, देवाली कलोनी, इंद्रनगर, हिमगिरी, नालदेहरा, बलदेहा, एचबी कॉलोनी, छराबड़ा और कुफरी


लक्कड़ बाजार जोन: भराड़ी, केलेस्टन, लक्कड़ बाजार, यूएस क्लब, केल्टी
चौड़ा मैदान जोन: नाभा, फागली, रामनगर, चौड़ा मैदान, बालूगंज, टूटू चक्कर

————रोहित शर्मा


सेंटर जोन: फिंगास्क

11 जून को यहां आएगा पानी
न्यू शिमला जोन: मैहली, शकराला लोअर, विकासनगर, शिवनगर, देवनगर, आंजी, कंगनाधार और नियर हिमलैंड एरिया


छोटा शिमला जोन: छोटा शिमला, खलीणी, वर्मा अपार्टमेंट, राजभवन कसुमप्टी बाजार, शकराला, फलावरडेल, विकासनगर और एसडीए कलौनी


संजौली जोन: चलौंठी, ढिंगुधार, स्मीट्रि गेट, अप्पर स्मीट्री, मशोबरा-1, क्रैगनेनो, हिप्पा, ढली टनल, लक्ष्मीनायारण एरिया, नैरीधार, भट्टाकुफर, नवबहार, मल्याणा, शनान, नोर्थ ओक, बूथवेल, मल्याणा जेएसवी


लक्कड़ बाजार जोन: जाखू, एचबी कॉलोनी जाखू


चौड़ा मैदान जोन: अन्नाडेल, कैथू समरहिल, कामनादेवी, घौड़ाचौकी, टूटीकंडी


सेंटर जोन: रूल्दूभट्टा, ईदगाह, पीएनटी कॉलोनी, कालीबाड़ी, कृष्णानगर, लोअर बाजार, रामबाजार, मालरोड, अलगांव विल्ला, स्केंडल प्वाइंट, दाडऩी बागीचा, सब्जी मंडी, मेट्रोपोल, क्लिफेंड इस्टेट

कहां से कितना पानी आया
गिरि 16.04 एमएमलडी
गुम्मा 17.19 एमएलडी
चुरट 1.58 एमएलडी
सिओग 0.02 एमएलडी
चैयड़ 0.47 एमएलडी
कोटी बरांडी 1.44 एमएलडी
कुल 36.74 एमएलडी

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share