3 मार्च तक प्रदेश में खराब रहेगा मौसम


प्रदेश में 257 सडक़ें अभी भी बाधित, 160 ट्रांसफार्मर ठप्प

हिमाचल में मार्च महीने की शुरूआत खराब मौसम के साथ होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश में 2 मार्च तक मौसम के खराब रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि इस दौरान प्रदेश में बारिश व बर्फबारी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया हैं, लेकिन प्रदेश में हल्की बारिश व बर्फबारी संभावना बनी हुई है। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जहां बर्फ के फाहें गिर सकते हैं, तो वहीं निचे क्षेत्रों में बारिश की बौछारें गिर सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बारिश-बफऱ्बारी होने के आसार है। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा, जबकि अन्य हिस्सों में बारिश-बफऱ्बारी के आसार हैं। पहली और दो मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानों में बारिश और पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में बफऱ्बारी होने की सम्भावना है।

मौसम के तेवरों से शिमला सहित चार जिलों का पारा माइनस में पहुंच गया है। इस सर्दी से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने आगामी दो मार्च तक मौसम के खराब रहने का अनुमान जताया है। कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल में दो फीट, कुल्लू जिला के अटल टनल में दो इंच, जलोड़ी जोत में पांच इंच, मनाली में एक इंच, लाहौल-स्पीति जिला के सिसु, काजा, तिन्दी व उदयपुर में दो इंच, मंडी जिला के पराशर लेक और शिकारी माता में छह-छह इंच, कमरुनाग में तीन इंच, शिमला के चांशल, खड़ापत्थर व खिडक़ी में तीन-तीन इंच, कुफरी व नारकंडा में दो-दो इंच बफऱ्बारी दर्ज की गई है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री, सुंदरनगर में 6.2 डिग्री, भुंतर में 4.7, कल्पा में -3, धर्मशाला में 7.4, ऊना में 10.4, नाहन में 9.3, केलंग में -6.3, पालमपुर में 6, सोलन में 3.7, मनाली में 0.4, कांगड़ा में 8.8, मंडी में 8.6, बिलासपुर में 9, हमीरपुर में 9.2, चम्बा में 7.2, डलहौजी व कुफरी में -0.4 डिग्री और जुब्बड़हट्टी में 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतें बरकार
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी से दिक्कतें अभी भी बरकार है। ग्रमीण क्षेत्रों के लिए जहां सडक़ संपर्क कटा हुआ हैं तो वहीं बिजली भी नहीं है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में शनिवार को बफऱ्बारी से तीन एनएच और 257 सडक़ें बंद हो गई हैं। लाहौल-स्पीति जिला में 145, शिमला जिला में 40, चम्बा जिला में 26, कुल्लू में 26, मंडी जिला में 17 सडक़ें बंद है। इसके अलावा 160 बिजली ट्रांसफार्मर और 14 पेयजल स्कीमें भी ठप पड़ गए हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share