एचआरटीसी कंडक्टरों को कब मिलेगा ओवरटाइम, डिप्टी सीएम ने सदन में बताया

एचआरटीसी में ड्राईवरों व कंडक्टरों को 40 महीने से ओवर टाइम का भुगलान नहीं किया गया है। फरवरी 2019 से लेकर फरवरी 2023 तक एचआटीसी के ड्राईवर व कंडक्टरों को नाइटओवर टाइम का भुगतान करना बाकी है। ड्राईवरों-कंडक्ट रो के ओवर टाइम के भुगतान को लेकर कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने विधानसभा में सवाल लगाया था। इसके लिखित जवाब में सीएम ने बताया कि ड्राईवरों-कंडक्टरों को नाइटओवर टाइम का भुगतान बजट की उपलब्धता पर चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।


वहीं एचआरअीसी ड्राइवर-कंडक्टर लगातार 40 महीनों के नाइटओवर टाइम को जारी करने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन एचआरटीसी प्रशासन की ओर से घाटे की बात की जाती है। ऐसे में एचआरटीसी में तैनात करीब नौ हजार ड्राइवर व कंडक्टरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति के महासचिव खेमेंद्र गुप्ता का कहना है कि हर ड्राइवर-कंडक्टर का करीब दो लाख रुपए से ज्यादा का नाइट ओवरटाइम बनता है। यह नाइट ओवरटाइम कर्मचारियों को जल्द रिलीज किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बनी कांग्रेस पार्टी की नई सरकार उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए कदम जरूर उठाए, ताकि एचआरटीसी में तैनात कर्मचारियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

आपातकालीन स्थिति में एचआरटीसी के ड्राइवर-कंडक्टर ही सरकारों को याद आते रहे हैं, लेकिन जब वित्तीय लाभ देने की बारी आती हैं, तो सबसे ज्यादा एचआरटीसी कर्मचारियों की अनदेखी की जाती है। उन्होंने प्रदेश में बनी नई सरकार से मांग उठाई है कि वह चालकों-परिचालकों की समस्याओं को सुलझाए। उनका कहना है कि एचआरटीसी में कर्मचारियों को अभी तक यह एरियर भी नहीं मिला है। उन्होंने मांग उठाई है कि जल्द नए पे स्केल का एरियर भी जारी किया जाए।

वेतन विसंगति भी की जाए दूर

एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति के महासचिव खेमेंद्र गुप्ता का कहना है कि एचआरटीसी में तैनान कंडक्टरो की वेतन विसंगतिा को भी दूर किया जाए। वेतन विसंगति के कारण एचआरटीसी कंडक्टरों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि सरकार और प्रबंधन की ओर से छठे वेतन आयोग में क्लास थ्री के बराबर वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। वर्ष 2012 में परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा क्लास थ्री के कर्मचारियों का वेतन 5910+2400 मनमाने तरीके से फिक्स कर दिया था। अब फिर इसे घटाकर 5910+1900 कर दिया है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share