मनीकरण से बहे युवक का शव सुंदरनगर के झील से मिला

मणीकरण में बादल फटा

सुंदरनगर स्थित बीएसएल जलाशय से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह शव किसका है इसकी पहचान मृतक के परिजनों के द्वारा उसके शरीर पर बने टैटू से हुई। यह वही युवक रोहित है जो कि मणिकरण में बादल फटने से बह गया था और काफी दिनों से उसका कोई भी अता पता नहीं चल रहा था ।

अब जाकर बीएसएल जलाशय में जब उसका तैरता हुआ शव नजर आया तो इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस का दल बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर इसकी शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया। तब जाकर परिजनों ने युवक के हाथ और बाजू पर बने टैटू से उसकी शिनाख्त की और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय लोगों को जलाशय में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। शव तैरता देख स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीबीएमबी कर्मचारियों की मदद से शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है। पुलिस हर एंगल से इस घटना की जनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि जलाशय से शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मणिकरण में बादल फटने से बहे लोगों में एक युवक रोहित कलोहड क्षेत्र से भी लापता हुआ था । जिसका शव यहां से बरामद हुआ है और परिजनों ने इसकी शिनाख्त कर ली है और शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share