अब घर घर जाकर बूस्टर डोज लगाएगा विभाग

हिमाचल प्रदेश में अब स्वास्थय विभाग की ओर से घर-घर जाकर बूस्टर डोज लगाई जाएगी। जसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए है। जिन व्यक्तियों, स्कूली बच्चों ने अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है ऐसे लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर अभियान आरंभ किया जा रहा है । इस अभियान के दौरान यदि किसी को कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं ।

ऐसे व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट अपने घर पर करवा सकते हैं। अभी तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के काफी व्यक्तियों, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है जिसके चलते अब घर पर जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। यदि किसी स्कूल का एक बच्चा भी बुस्टर डोज लगाने से वंचित रह गया है उसके लिए भी विभाग द्वारा व्यवस्था की गई है। प्रदेश भर में अभी तक स्वास्थय विभाग की ओर से 19 लाख के करीब बूस्टर डोज लगाई गई हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने के लिए 17 जुलाई से अभियान शुरू हुआ था। इस अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से की गई थी। 30 सितंबर तक प्रदेश में यह अभियान चलना है और 50 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस की बूस्टर डोज लगनी हैं, लेकिन अभी तक 18,85,449 लोगों को कोरोना वायरस की बूस्टर डोज लगाई गई हैं।

ऐसे में अभी भी आधे से ज्यादा पात्र लोगों को कोरोना वायरस की बूस्टर डोज लगनी हैं। निर्धारित समय सीमा के अंदर लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थय विभाग ने अब घर घर जाकर बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना के मामलों में भी अब कमी आ रही हैं। हालांकि फिर भी इसकों लेकर इसको लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है। जिस तरह सभी लोगों के सहयोग से कोरोना को काबू करने में सफलता मिली थी, उसी तरह आगे अगर स्थिती बिगड़ती है तो लोगों को सहयोग करना होगा और कोविड गाइलाइन्स की पालना करनी होगी।
बॉक्स:
किस जिलों में कितनो को बूस्टर डोज
जिला बूस्टर डोज
बिलासपुर 1,62,135
चंबा 96,708
हमीरपुर 1,81,593
कांगड़ा 4,63,544
किन्नौर 36,436
कुल्लू 1,17,513
लाहौल स्पीति 13,398
मंडी 2,59,273
शिमला 1,41,349
सिरमौर 1,19,164
सोलन 1,36,246
ऊना 1,58,090
———— रोहित शर्मा

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share