12 सितंबर से चलेगा TB मुक्त अभियान, ग्राम स्तर पर तैयारियां शुरू

राजधानी शिमला में जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक हुई। यह बैठक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था ADM लॉ एंड ऑर्डर) राहुल चौहान ने डीसी(DC) ऑफिस में ली। राज्य सरकार टीबी मुक्त अभियान 12 सितम्बर से 02 अक्तूबर, 2022 तक चलाने जा रही है। राहुल चैहान ने बताया कि सरकार टीबी मुक्त अभियान के तहत ग्राम एवं नगर निकायों को विशेष तौर से स्वास्थ्य जांच के दायरे में लाएगी।

स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जांच एवं निगरानी पर ध्यान केन्द्रित किया जएगा, जिससे लोगों को क्षय रोग से राहत मिल सकेगी। इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार प्रचार-प्रसार, नुक्कड़-नाटकों, गीत-संगीत एवं जागरूकता शिविरों के माध्यम से ग्रामीण लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि पंचायत जन प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर समन्वय स्थापित करना चाहिए, ताकि राज्य सरकार का टीबी मुक्त अभियान कारगर साबित हो सके।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चैपड़ा ने स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।इस बैठक में जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share