कोरोना वायरस से 40 नए मामलें, एक की मौत, एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 213

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 40 नए मामलें आए है। वहीं एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। यह मौत कांगड़ा जिला में हुई है। कांगड़ा जिला में एक 81 वर्षी बुजुर्ग की मौत हुई है। यह व्यक्ति कोविड एसोसिएटिड निमोनिया से पीडि़त था। इस व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4120 पहुंच गया है।


स्वास्थय विभाग ने बुधवार को 1513 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें 40 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना के नए मामलों में कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 15 नए मामलें आए हैं। सिरमौर जिला में 6, मंडी जिला में 5, चंबा-कुल्लू और शिमला जिला में 3-3 नए मामलें आए हैं। सोलन में 2, लाहौल स्पीति किन्नौर और बिलासपुर जिला में 1-1 नया मामला सामने आया है। हालांकि हमीरपुर और ऊना जिला में कोई नया मामला नहीं आया है।


प्रदेश में एक्टिव केस की से धीरे धीरे बढ़कर 213 तक पहुंच गई है। एक समय में जहां प्रदेश के आधा दर्जन जिला पूरी तरह से कोविड मुक्त हो चुके थे, तो वहीं अब सभी जिलो में कोरोना वायरस के मामलें हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस कांगड़ा जिला में हैं। यहां पर कुल 83 एक्टिव केस है। वहीं शिमला जिला में 16 और मंडी जिला में 33 एक्टिव केस है। सोलन जिला में 23 एक्टिव केस है। हमीरपुर जिला में 10, बिलासपुर जिला में 6, चंबा जिला में 11, किन्नौर में 7, कुल्लु में 5, लाहौल स्पीति में 3, सिरमौर जिला में 10 और ऊना जिला में 3 एक्टिव केस है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share