कोरोना के नए 616 नए मामलें, एक्टिव केस 3 हजार के करीब


हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक समय में जहां कोरोना वायरस के नए मामलें 10 के करीब आ गए थे, तो वहीं आज उनकी संख्या दोबारा 600 को पार कर गई है। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को 5071 लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से 616 लोग कोविड पॉजटिव पाए गए हैं, बाकि सभी लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजीटिव पाई गई है। बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


कोविड के नए मामलों में कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा मामलें है। कांगड़ा में 184 नए मामलें आए हैं। वहीं बिलासुपर जिला में 30, चंबा में 59 मामलें, हमीरपुर में 38 नए मामलें, किन्नौर में 10 मामलें, कुल्लू जिला में 21, लाहौल स्पीति जिला में 07, मंडी में 89, शिमला में 91, सिरमौर में 48, सोलन में 18 और ऊना जिला में 21 नए मामलें आए हैं। वहीं अगर एक्टिव केस के आंकड़े पर नजर डाले तो इसकी संख्या 3 हजार को छूने वाली है। मंगलवार को प्रदेश में कुल 2939 एक्टिव केस पाए गए हैं।

कांगड़ा जिला में ही सबसे ज्यादा एक्टिव केस है। कांगड़ा जिला में एक्टिव केस की संख्या 695 है। वहीं बिलासपुर जिला में 107 एक्टिव केस, चंबा जिला में 417 एक्टिव केस, हमीरपुर में 206, किन्नौर में 54, कुल्लू में 174, लाहौल स्पीति में 33, मंडी में 389, शिमला में 445, सिरमौर में 205, सोलन में 121 और ऊना जिला में 93 एक्टिव केस है। प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल कन्फर्म केस अब बढ़कर 2,91,086 हो गई है। इनमें से 2,83,999 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं।

जबिक 4129 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थय विभाग की चिंताए बढ़ गई है। स्वास्थय विभाग के अधिकािरयों ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए कोरोना नियमों का पालन करें, जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगाई है। वह कोविड वैक्सीन जरूर लगाए है। कोविड बूस्टर डोज लगाने के लिए भी प्रदेश में अभियान शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को सभी जिलो के डीसी के साथ एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सभी जिलो के उपायुक्तों को आदेश दिए गए हैं कि कोविड की स्थिति से निपटने के लिए उचित कदम उठाए। उन्होंने लोगों से यह अपील भी की है कि कोविड नियमों का पालन करें और बूस्टर डोज के लिए शुरू किए गए अभियान में भाग ले और नजदीकी टीकाकरण केंद्रो पर वैक्सीन की डोज लगाए।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share