चडीगढ़ में पहुंचा ओमिक्रॉन, हिमाचल में अलर्ट

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा तेजी से फैलने वाले ओमीक्रॉन वेरिएंट के चंडीगढ़ तक पहुंचने के बाद हिमाचल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में विदेशों से आने वाले सभी लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। एयर अथोरिट ऑफ इंडिया से प्राप्त सूची के अनुसार हिमाचल में विदेशों से आने वाले लोगों की ट्रैसिंग की जा रही है।
राहत की बात यह है कि हिमाचल में ओमीक्रॉन वेरिएंट का अभी तक कोई मामला पेश नहीं आया है।

हालांकि स्वास्थय विभाग की ओर से 300 लोगों के सैंपल दिल्ली के लिए भेजे गए हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऑमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के सभी जिलो के केंद्र सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने के सख्त निर्देश है। विदेशों से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन रखने के आदेश है। 7 दिन स्वास्थय विभागों की ओर से क्ववरंटनी करवाया जाएगा। जबिक 7 दिन व्यक्ति को सेल्फ क्वारंटीन में रहना होगा।

गौरतलब है कि रविवार को एक 20 वर्षीय युवक हिमाचल के साथ लगते केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था। संक्रमित युवक 22 नवंबर को इटली से आया था, तभी से वह नियमों के मुताबिक, होम क्वारंटाइन था। जबकि युवक 1 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया थाद्ध उसके बाद उसकी रिपोर्ट जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई थी। वहीं शनिवार देर रात युवक में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि वैक्सीन का टीका माइक्रोन जैसे खतरनाक वैरिएंट से बचाव सकता है। वैक्सीन का टीका ओमिक्रोन गंभीर बीमारी से लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 टीका नहीं लगाया है, तो वह जल्द से जल्द कोविड-19 टीका लगवा लें।

हालांकि हिमाचल प्रदेश में है कोविड-19 की दूसरी डोज़ का टारगेट शत-प्रतिशत पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक जिन लोगों ने वैक्सीन का टीका अभी भी नहीं लगाया है। वह अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड-19 टीका लगवा सकते हैं। नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड-19 अभी भी उपलब्ध है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। समय-समय पर उपयुक्त दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

कोविड के टीके ओमिकॉर्न वायरस से होने वाली गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं और इसलिए उपलब्ध टीकों के साथ टीकाकरण महत्वपूर्ण है। उन्होंने जनता से अपील की कि जिन लोगों को अब तक कोविड का टीका नहीं लगा है, वे जल्द से जल्द अपना टीका लगवाएं। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ओमाइक्रोन कोरोना वायरस का एक नया संस्करण है जिसे हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से रिपोर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि ओमाइक्रोन के भारत समेत और भी देशों में फैलने की संभावना है।

कोविड प्रोटोकॉल न भूलें
स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से कोविड के मामलें कम होने के कारण लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना छोड़ दिया है, लेकिन कोविड संक्रमण अभी थमा नहीं है। ऐसे में उन्होंने सलाह दी है कि अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सरकारी प्रवक्ता ने आगे जनता से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, अच्छा 1 बनाए रखने और टीकों की दोनों खुराक लेने (यदि अभी तक टीकाकरण नहीं किया है) जैसे उचित व्यवहार का पालन करने की अपील की है।

ओमीक्रॉन वेरिएंट से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की डोज नहीं लगाई है, वह जल्द वैक्सीन की डोज लगाए। सरकार व विभाग स्थिति को बारीकि से निगरानी कर रहा है। केंद्र की गाइडलाइन्स जिलों को पहले ही जारी कर दी गई है।
हेमराज बैरवा, मिशन डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share