सीएचओ को अनुबंध पर आना है तो दोबारा देनी पड़ेगी भर्ती

प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य कल्याण केंद्रो में वर्ष 2020 में नियुक्ति किए गए 338 सीएचओ को आउटसोर्स पर भर्ती किया गया था। यह सीएचओ एचसएलएल कंपनी की ओर से आउटसोर्स पर रखे गए हैं। वहीं सरकार की ओर से अब 880 पदों पर दोबारा सीएचओं की भर्ती करवाई जा रही हैं। यह भर्ती अनुबंध आधार पर करवाई जाएगी। ऐसे में पहले से नियुक्ति सीएचओ आउटसोर्स पर ही रहेंगे। अगर इन सीएचओं को अनुबंध पर आना हैं तो उन्हें दोबारा से भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना पड़ेगा। स्वास्थय मंत्री की ओर से यह जानकारी विधायक पवन काजल की ओर से पूछे गए लिखित जवाब में दी गई हैं।


विधायक पवन काजल ने सवाल उठाया था कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 में एचएलएल द्वारा सीएचओ की भर्ती ब्रिज कोर्स करने के बाद विभिन्न केंद्रो में 693 सीएचओ तैनात किए गए थे। इसकेे अलावा क्या सरकार एनएचएम के माध्यम से अब 800 पदो पर सीएचओ की भर्ती करवा रही हैं। क्या सरकार के पास पहले से भर्ती सीएचओ को बिना परीक्षा के भर्ती करने का कोई प्रस्ताव हैं। इसके लिखित जवाब में स्वास्थय मंत्री राजीव सहजल ने बताया कि वर्ष 2017 में राज्य सरकार ने सीएचओ के 24 पदों को पायलट आधार पर भरने की स्वीकृति प्रदान की थी।

इनमें 12 कांगड़ा और 12 सिरमौर में भरने की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बाद वर्ष 2018 में 124 को एचएलएल के माध्यम से आउटसोर्स से भरनेकी अनुमति प्रदान की थी। अंत में वर्ष 2019 एचएलएल द्वारा आयोजित परीक्षा उतीर्ण करने और इग्रू द्वारा आयोजित ब्रिज कोर्स को उत्तीर्ण करने के बाद कुल 338 सीएचओ को जनवरी 2020 में विभिन्न स्वास्थय कल्याण केंद्रो में नियुक्ति किया गया था।

हाल ही में 880 सीएचओ के पदों को अनुबंध आधार पर भरने की अनुमति एनएचएम को प्रदान की गई हैं। जब भी एनएचएम में अनुबंध आधार पर सीएचओ के 880 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी होगा, तो वर्ष 2020 में अनुबंध आधार पर भर्ती किए गए 338 सीएचओ भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share