दिल्ली से रिपोर्ट आई, हिमाचल में कोरोना का बीए-2 वेरिएंट

हिमाचल प्रदेश से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए सैंपल में से कुछ की रिपोर्ट आ चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि इस रिपोर्ट में भी हिमाचल में ओमीक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट बीए-2 की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि बीए-2 के अलावा प्रदेश में कोई दूसरा खतरनाक वेरिएंट फिलहाल नहीं हैं। हालांकि हिमाचल में मौजूद लोकल सिक्वेंसर में पहले सेंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें भी बीए-2 ही पाया गया था, लेकिन स्वास्थय एनएचएम ने कन्फर्मेशन के लिए सैंपल दिल्ली भेजे थे। ऐसे में अब यह कन्फर्म हो गया हैं कि हिमाचल में बीए-2 वेरिएंट ही है। 

रविवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस के 4053 एक्टिव केस है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस कांगड़ा जिला में हैं। कांगड़ा जिला में एक्टिव केस आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है। यहां पर कुल 971 एक्टिव केस है। वहीं बिलासपुर जिला में 206 एक्टिव केस है। चंंबा जिला में 404, हमीरपुर जिला में 283, किन्नौर में 75, कुल्लू में 217, लाहौल स्पीति जिला में 47, मंडी जिला में 703, शिमला जिला में 621, सिरमौर जिला मेें 198, सोलन में 156 और ऊना जिला में 172 एक्टिव हो चुके हैं। 

वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। स्वास्थय विभाग की ओर से रविवार को प्रदेश में कुल 1915 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से कुल 281 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जबिक बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट कोविड नेगेटिव आई है। कोरोना वायरस के नए मामलों में सबसे ज्यादा मामलें कांगड़ा जिला में आए हैं। कांगड़ा जिला में 127 नए मामलें, मंडी जिला में 37 नए मामलें आए हैं।

बिलासपुर जिला में 06, चंबा में 22, हमीरपुर में 07, किन्नौर जिला में 06, कुल्लू जिला में 11, लाहौल स्पीति जिला में 00, शिमला जिला में 41, सिरमौर जिला में 04, सोलन जिला में 12 और ऊना जिला में कुल 08 नए मामलें आए हैं। तेजी से बढ़ रहा। कोविड संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों का पालन करे। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई है।

वह वैक्सीनेशन केंद्रो में जाकर वैक्सीन भी लगाए। साथ प्रदेश में 18 से 59 वर्ष के लोगों बूस्टर डोज लगाने के लिए भी अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थय विभाग में 51 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share