कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 2300 के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा


हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं बीते कुछ दिनों से जहां प्रदेश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों पर
लगाम लगी हुई थी, तो वहीं अब प्रदेश में कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है।


यह मौत मंडी जिला में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की हुई है। यह व्यक्ति कोरोना वायरस के साथ साथ मधुमेह और हायपरेटेंशन से भी पीडि़त था। इससे पहले शुक्रवार को चंबा जिला में 2 लोगों की कोरोना वायरस के कारण हुई मौत हुई थी। शनिवार को स्वास्थय विभाग की ओर से प्रदेश में 3682 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 428 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबिक बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

कोरोना वायरस के नए मामलों में सबसे ज्यादा मामलें कांगड़ा जिला में आए हैं। कांगड़ा जिला में 110, बिलासपुर में 17, चंबा में 51, हमीरपुर में 33, किन्नौर में 6, कुल्लू में 20, लाहौल स्पीति में 02, मंडी में 62, शिमला में 64, सिरमौर में 40, सोलन में 14 और ऊना जिला में 9 नए मामलें सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस का आंकड़ा 2310 पहुंच चुका है।

कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है। यहां पर एक्टिव केस की संख्या 557 हो चुकी हैं। वहीं दूसरे नंबर चंबा जिला है। चंबा जिला में 419 एक्टिव केस है। इसके अलावा बिलासपुर जिला में 90, हमीरपुर जिला में 142, किन्नौर में 38, कुल्लू में 145, लाहौल स्पीति में 20, कुल्लू जिला में 145, लाहौल स्पीति में 20, मंडी में 244, शिमला में 308, सिरमौर में 178, सोलन मेें 111 और ऊना जिला में 58 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।


प्रदेश में ज्यादात्तर मामलें कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट बीए-2 के बताए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश में लोगों ने कोविड नियमों का पालन करना छोड़ दिया है। यहां तक कि लोग मॉस्क भी नहीं पहन रहे है। बाजार व पब्लिक प्लेस पर भीड़ लगी रहती है। सामाजिक दूरी को लोग भूृल चुके हैं। ऐसे में सरकार की ओर से दोबारा प्रदेश में कोविड बंदिशों को लगाया जा सकता है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share