फिर से फैलने लगा कोरोना, 140 पहुंचे एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से फैलने लगा है। हालांकि कोरोना वायरस के नए मामलें ज्यादा नहीं आ रहे हैं, लेकिन एक्टिव केस का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योकि रिकवरी रेट में हल्की गिरवट दर्ज की गई है। स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के रिकवरी रेट में 0.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 29 मई से कोरोना संक्रमण के एक्टिव लगातार बढ़ रहे हैं। 29 मई को प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 41 दर्ज की गई थी, जोकि अब बढ़कर 140 पहुंच गई है। इस प्रकार पिछले 10 दिनों में 62 सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी है।


हालांकि 01 अप्रैल 2022 को प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 102 थी। इसके बाद संक्रमण के मामलों में गिरावट आने लगी थी। 29 मई के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी होने लगी। 10 दिनों के अंदर एक्टिव मरीजों की संख्या फिर 100 के पार पहुंच गई। इससे रिकवरी रेट में गिरावट आई है। प्रदेश में भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही हो, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला थमा है। प्रदेश में काफी समय से संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसकी एक बड़ी वजह टीकाकरण अभियान है। प्रदेश की 100 प्रतिशत आबादी को कोरोना टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।


स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को कोरोना के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सलाह दे रहे हैं। NHM HP के मिशन निदेशक हेमराज बेरवा ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, लिहाजा लोगों को कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य किया है। लोगों को सोशल गैदरिंग से भी बचने की सलाह दी है। हाथों को बार-बार सैनिटाइज करन भी जरूरी बताया है।


25 नए मामलें, कोई मौत नहीं
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 25 नए मामलें सामने आए हैं। वहीं किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत नहीं हुई है। कोरोना वायरस के नए मामलों में 9 मामलें, कांगड़ा, 5-5 मामलें मंडी और हमीरपुर, 3 मामलें लाहौल स्पीति, बिलासपुर, चंबा और शिमला में एक एक मामला सामने आया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 140 हो गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस कांगड़ा में हैं। यहां 51 एक्टिव केस है। 11 हमीरपुर, 25 शिमला, सोलन 14, 6, ऊना, 3 सिरमौर, 9 मंडी, 6 लाहौल स्पीति, , 7 बिलासपुर, 5 चंबा और 3 एक्टिव केस किन्नौर जिला में है।

ऐसे बढ़े कोरोना के एक्टिव केस
तिथि एक्टिव केस

29 मई 41
30 मई 46
01 जून 49
02 जून 55
03 जून 69
04 जून 79
05 जून 82
06 जून 97
07 जून 98
08 जून 103
09 जून 130
10 जून 140

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share