हिमाचल में कोविड के 199 मामलें, एक की मौत, एक्टिव केस 2144, संक्रमण दर 7.16 प्रतिशत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की सैंपलिंग कम की है। सैंपलिंग कम होने के कारण प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलें भी कम हुए हैं, लेकिन प्रदेश में कोरोना वायरस की संक्रमण दर अभी भी 7.17 चल रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में कुल 2776 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें 199 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबिक 1 व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हुई है। यह मौत मंडी जिला में एक 78 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। यह व्यक्ति कोरोना वायरस के साथ साथ अन्य बीमारियों भी पीडि़त था।

कोरोना वायरस के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 27, चंबा में 10, हमीरपुर में 19, कांगड़ा में 54, किन्नौर में 00, कुल्लू में 08, लाहौल स्पीति में 00, मंडी में 31, शिमला में 24, सिरमौर में 04, सोलन में 04 और ऊना जिला में 18 नए मामलें आए हैं। इन मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 2144 हो चुके हैं, जबिक कोरोना वायरस की संक्रमण दर प्रदेश में 7.16 प्रतिशत हो चुकी है।

कोरोना वायरस का संक्रमण मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा है। एक्टिव केस की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्टिव केस कांगड़ा जिला में 636 एक्टिव केस है। इसके अलावा बिलासपुर जिला में 190, चंबा में 78, हमीरपुर में 322, कांगड़ा में 636, किन्नौर में 28, कुल्लू में 74, लाहौल स्पीति में 15, मंडी में 372, शिमला में 135, सिरमौर में 101, सोलन में 90 और ऊना जिला में 103 एक्टिव केस है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। स्वास्थय विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे। सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करे। इसके अलावा हैंड सेनेटाइजेशन का भी ख्याल रखे।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share