हिमाचल में कोरोना के रिकार्ड 986 नए केस

शिमलाः हिमाचल में कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 986 नए मामले दर्ज हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि इस समयावधि में 599 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है लेकिन बढ़ते संक्रमण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों का आकलन करें तो पिछले 5 दिनों में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। प्रदेशभर में अभी तक 2 लाक 95 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 4,541 मरीजों ने दम तोड़ा है।

हिमाचल में कोरोना के मामले दहाई के आंकड़े में चल रहे थे लेकिन अब इनकी बढ़ती रफ्तार लोगों और सरकार के लिए चिंता की बात है। जहां सोमवार को 700 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वहीं मंगलवार को 986 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन्स के पालन की बात की है। गौर रहे कि 28 जुलाई को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है। ऐसे में मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद कोरोना की बढ़ती रफ्तार को कम करने के लिए सरकार की ओर से बंदिशें लगाई जा सकती हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share