लौट आया कोरोना, IGMCआने वालों मरीज़ो के लिए बने नए नियम

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से लौट आया है। दिसंबर 2022 में जहां हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था, तो वहीं अब प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलेें तेजी से बढऩे लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईजीएमसी प्रबंधन ने कोविड नियमों की पालना को अनिवार्य कर दिया है। आईजीएमसी के चिकित्सा प्रबंधक की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए है। चिकित्सा प्रबंधक यानि एमएस की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि आईजीएमसी में आने वाले मरीज़ो को कोविड पहनना अनिवार्य होगा।


इसके अलावा सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती के साथ पालन किया जाना चाहिए। हैंड सेनेटाइजेशन का पालन भी अनिवार्य है। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोविड की एहतियाती डोज भी अवश्य लगाए। जिन मरीज़ो में सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण है। वह आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर करवाए। शनिवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 77 नए मामलें आए हैं। इन मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव के की संख्या 410 हो गई है।

कोविड के नए मामलों में मंडी और शिमला जिला में सबसे ज्यादा मामलें हैं। शिमला में 23 और मंडी में 20 नए मामलें है। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 16 नए मामलें है। बिलासपुर में 2, चंबा में 01, हमीरपुर में 06, किन्नौर में 01, कुल्लू में 02, लाहौल स्पीति और सिरमौर में 1-1 और सोलन में 04 नए मामलें हैं। वहीं ऊना जिला प्रदेश में एकमात्र ऐसा जिला हैं, जहां पर शनिवार को कोविड का कोई नया मामला नहीं है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थय विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि कोविड नियमों का पालन जरूर करे। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर पहने। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करे और स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखे।

कहां कितने एक्टिव केस

कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी होने के बाद प्रदेश में कोविड के एक्टिव मरीज़ की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है। प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस का आंकड़ा 400 को पार कर गया है। कोविड के प्रदेश में 410 एक्टिव केस है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस मंडी जिला में है। यहां पर 98 एक्टिव केस है। इसके अलावा शिमला में 92, कांगड़ा में 67, सिरमौर में 15, बिलासपुर में 12, चंबा में 09, हमीरपुर में 32, किन्नौर में 09, कुल्लू में 11, लाहौल स्पीति में 03, ऊना में 03 और सोलन में 39 एक्टिव केस है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share