ओमीक्रॉन की जांच के लिए दिल्ली भेजे गए सभी सैंपल नेगेटिव

हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का कोई मामला पेश नहीं आया है। विदेशों से हिमाचल आए लोगों की आरटीपीसीआर जांच के बाद ऑमिक्रॉन वायरस …

हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का कोई मामला पेश नहीं आया है। विदेशों से हिमाचल आए लोगों की आरटीपीसीआर जांच के बाद ऑमिक्रॉन वायरस की जांच के लिए स्वास्थय विभाग ने 320 लोगों के सैंपल दिल्ली की एनसीडीसी लैब के लिए भेजे थे। इनमें से सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानि इनमें से किसी में भी ऑमिक्रॉन वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।


हालांकि एक युवक की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। मंडी जिला के सरकाघाट का रहने वाला एक युवक दुबई से वापिस आया था। आरटीपीसीआर जांच में यह युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। ऐसे में स्वास्थय विभाग की ओर से इसके सैंपल को एनसीडीसी लैब में जांच के लिए दिल्ली भेजा गया था।

ऐसे में अभी इस युवक के रिपोर्ट आना अभी बाकी है। स्वास्थय विभाग के अधिकारियों की माने तो दुबई उन देशों में शामिल नहीं हैं, जिन देशों में ऑमिक्रॉन का संक्रमण हैं, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर इस युवक के सैंपल दिल्ली को भेजे गए है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच अभी तक विदेश से 1174 लोग हिमाचल आ चुके हैं।

विदेश से हिमाचल आए इन लोगों में से अभी तक 400 लोगों के आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए हैं। इनमें से जिन लोगों में कोविड के लक्षण पाए गए थे उनकी रिपोर्ट दिल्ली के लिए भेजी गई थी। ओमिक्रोन के लक्षण भी कोरोना की तरह हैं। इसमें गले में खराश, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ होती है और यह फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। यह तेजी से फैलता है। इस कारण ही इसे ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है।

प्रदेश में ओमिक्रोन का संक्रमण न फैले इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। विदेश से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। आठवें दिन उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। अभी तक विदेश से आने वाला एक व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित पाया गया है। ओमिक्रोन की जांच के लिए दिल्ली सैंपल भेजे हैं अभी रिपोर्ट नहीं आई है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share