20 साल बाद भी एडस कंट्रोल सोसयटी कर्मचारियों को नियमित पे स्केल नहीं

एनएचएम कर्मचारियों के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारियों ने भी नियमित पे स्केल के लिए सरकार से पॉलिसी बनाने की मांग उठाई है। एडस कंट्रोल सोसायटी के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को 20 साल से रेगुलर पे स्केल नहीं मिला है। यह कर्मचारी नेशनल एडस कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के तहत आते हैं। इन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान भी नाको की ओर से ही किया जाता है।
ऐसे में अब यह कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि जिस प्रकार से एनएचएम कर्मचारियों के लिए सरकार ने नियमित पे स्कूल देने के लिए पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया हैं, तो इन कर्मचारियों के लिए भी पॉलिसी बनाई जाए, ताकि इन कर्मचारियों को भी नियमित पे स्केल का लाभ मिल सके। कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में एडस कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोरोना काल में अस्पतालों में बतौर लैब टेक्रिशियन अपनी सेवाएं दी हैं, लेकिन सरकार की ओर इन कर्मचारियों को कोई इंसेंटिव नहीं दिया गया है।

इसके अलावा स्टेट लैब में भी सोसायटी के ही कर्मचारी बतौर लैब टेक्रिशिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थय सचिव सुभाशीष पंडा से भी मुलाकात की है। उनका कहना है कि उड़ीसा सरकार ने एडस कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारियों को नियमित पे स्केल दिया है। वहीं गुजरात में स्वास्थय विभाग में निकलने वाली भर्तियों में 10 प्रतिशत कर्मचारियों को एड्स कंट्रोल सोसायटी से भर्ती किया जा रहा है। इसी प्रकार से सभी राज्यों इन कर्मचारियों को नियमित पे स्केल का लाभ देने के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने मांग उठाई है कि हिमाचल सरकार इन कर्मचारियों को नियमित पे स्केल का लाभ देने के लिए या तो पॉलिसी बनाए या फिर विभाग में मर्ज करने का कोई रास्ता अपनाया जाए।

ब्लड बैंक के कर्मचारियों को वेतन नहीं

हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में स्थापित ब्लड बैंक के कर्मचारियों को इस महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है। ब्लड बैंक में काम कर रहे लैब टेक्रिशियन और कांउसलर के पद पर कई कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को इस महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है। इन कर्मचारियों को वेतन हालांकि नाकों की ओर से ही जारी होता हैं, लेकिन समय पर वेतन न मिलने से दिक्कतें पेश आ रही हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share