हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र को एयर एंबुलेंस से जोडग़ी सरकार

हिमाचल प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों में स्वास्थय सुविधाएं (health services)पहुंचाएगी। इसके लिए प्रदेश में एयर एंबुलेंस ( air ambulence ) का संचालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu )ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक (Modal health Institution )आदर्श स्वास्थय संस्थान खोलने की घोषणा की है।

सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इन स्वास्थय संस्थानों की छत पर हेलीकॉप्टर उतारा जा सके। इससे जहां लोगों को घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं मिलेगी तो वहीं बड़े अस्पतालों तक मरीज़ो को जल्दी पहंचाने में भी सहायता मिलेगी। स्वास्थय मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष की ओर से मांग संख्या-9 के तहत लाए गए कटौती प्रस्ताव के जवाब में यह बात कही।

हालांकि यह प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया। उन्होंनेे कहा कि आदर्श स्वास्थय संस्थानों के भवनों के ऊपर अगर हेलीकॉप्टर उतारने की सुविधा मिलेगी तो प्रदेश में एयर एंबुलेंस शुरू करेंगी। यह एंबुलेंस हर प्रकार की सुविधाओं से लैस होगी। इसके बारे में केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया से भी बातचीत की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी आज की जरूरत है। धीरे-ध्रीरे हम रोबोटिक सर्जरी को भी हर लेवल तक ले जाएंगे।

नॉन कार्ड होल्डर की भी कीमो थेरेपी

स्वास्थय मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नैरचौक में कैंसर मरीज़ो की कीमो थेरेपी हो रही है। अभी तक उन मरीज़ो की कीमो थेरेपी हो रही हैं, जिनके पास कार्ड हैं, लेकिन नॉन कार्ड होल्डर मरीज़ो को भी इसमें शामिल किया जाए। इसके लिए सरकार प्रयासरत्त है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने जो स्वास्थय संस्थान डिनोटिफाई किए हैं, उन्हें दोबारा से रिलुक किया जाएगा और आवश्कतानुसार रि-नोटिफाई भी किया जाएगा।

बंद किए संस्थान खोल दो बस: जयराम

कटौती प्रस्ताव पर मंत्री के जवाब के बाद नेता प्रपितक्ष जयराम ठाकुर ने बोलने की अनुमति विधानसभा अध्यक्ष से मांगी। विधानसभा अध्यक्ष से अनुमति मिलने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थय मंत्री ने स्वयं कहा है कि विपक्ष के सभी विधायकों ने बहुत से भी मूल्य सुझाव दिए है। हम उनके सुझावों को जरूर काम करेंगे। जयराम ने कहा कि मंत्री हमारा सिर्फ एक ही सुझाव मान लो। डिनोटिफाई किए गए संस्थानों को दोबारा खोल दो।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share