सड़क हादसे के घायलों को मौके पर मिलेगी फस्र्ट ऐड, प्रशिक्षित किए जाएंगे वालेंटियर

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के घायलों को अब मौके पर ही फस्र्ट एड दी जाएगी। घायलों को फस्र्ट ऐड देने के लिए परिवहन विभाग की ओर से वालेंटियर प्रशिक्षित किए जाएंगे। वहीं सड़क हादसों को रोकने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। सड़क हादसों के घायलों को सही उपचार देने व सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है। यह ड्राफ्ट जल्द ही सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।


हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में पिछले काफी समय से सड़क दुर्घटनाएं काफी अधिक हो रही हैं। ऐसे में हिमाचल परिवहन विभाग ने दुर्घटनाओं को कम करने और दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मिलने वाली सहायता को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है। इस ड्राफ्ट में सड़कों हादसों को घटाने और दुर्घटनाओं को कम करने संबंधी सुझाव दिए गए हैं। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 135 के तहत सड़क हादसों को कम करने और हादसों में घायल लोगों को सड़क किनारे ही सुविधाएं देना जरूरी किया गया है। वहीं सड़क हादसों को गहराई से स्टडी करना और सड़क हादसों के कारणों का पता लगाना भी जरूरी है।

इसलिए परिवहन विभाग आने वाले दिनों में इस पर बेहद गंभीर तरीके से काम करेगा। हिमाचल परिवहन निदेशक अनुपम कश्यप का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया गया है। सड़क हादसे को कैसे रोका जाना चाहिएए इसके लिए सुझाव दिए गए हैं। उनका कहना है कि सड़क हादसे को रोकने के लिए रोड सेफ्टी ड्राइव भी चलाई जाएगी। घायलों को तुरंत चिकित्सीय सुविधाएं देना भी प्राथमिकता है।

ड्राफ्ट में दिए गए हैं यह सुझाव
-सबसे पहले उन ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जाना चाहिएए जहां पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। उस पर काम करना बेहद जरूरी है। दुर्घटना वहां क्यों होती हैं और उन्हें कैसे रोका जा सकता है।
-अगर दुर्घटना हो भी जाए तो घायल व्यक्ति को फस्र्ट ऐड मिलनी चाहिए। इसके लिए नजदीक के अस्पताल में मिनटों में पहुंचना बेहद जरूरी हैए एंबुलेंस की व्यवस्था हर अस्पताल में हो।
-ऐसे कुछ वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण देना चाहिएए जो फस्र्ट ऐड देने के लिए प्रशिक्षित हों। वे मौके पर पहुंचें और मदद करें।

  • दुर्घटना होने के बाद दुर्घटना के कारणों की जांच होनी ही चाहिए, ताकि आने वाले दिनों में उक्त स्थान पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
    सड़कों की खस्ता हालत पर ध्यान देना जरूरी

    परिवहन विभाग के अधिकारियों कहना है कि सड़क हादसों के लिए कहीं न कहीं खराब सड़के भी जिम्मेदार है। ऐसे में सड़कों की खस्ताहालत पर भी ध्यान दिया जाएगा और सड़कों पर जल्द ही ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर पीडब्ल्यूडी को उसे सुधारने के लिए कहा जाएगा। दुर्घटनाओं का कारण जहां ओवरस्पीड है, वहीं सड़कों की खस्ता हालतए ब्लैक स्पॉटए पैराफिट का न होना भी एक बड़ी वजह है और इस पर भी ध्यान देना जरूरी है। ड्रंक एंड ड्राइव और तेज रफ्तारी भी हादसे होने की बड़ी वजह हैं।

    हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के घायलों को मौके पर फस्र्ट ऐड दी जाएगी। फस्र्ट ऐड देने के लिए वॉलेंटियर्स प्रश्ििक्षत किए जाएंगे। सड़क हादसें रोकने व हादसों में घायल व्यक्तियों को उपचार देने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है। यह ड्राफ्ट अब अनुमोदन के लिए सरकार को भेजा जाएगा।
    अनुपम कश्यप, निदेशक परिवहन विभाग, हिमाचल सरकार
Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share