कोविड से 4 की मौत, 965 नए मामलें मिंजर मेले में डीसी चंबा भी हुए पॉजीटिव



हिमाचल प्रदेश में कोविड का संक्रमण जारी है। बुधवार को प्रदेश में कोविड ने 4 लोगों की मौत ली है। कांगड़ा, शिमला, हमीरपुर और सिरमौर जिला में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। कांगड़ा जिला में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति कोविड के साथ साथ निमोनिया से भी पीडि़त था। हमीरपुर जिला में एक 86 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हुई है। यह व्यक्ति कोविड के साथ निमोनिया और कार्डिअक अरेस्ट से पीडि़त था। शिमला में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है। इन्हें सिर्फ कोरोना वायरस ही था। सिरमौर जिले में एक 65 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ हैं। यह व्यक्ति सडन कार्डिअक अरेस्ट के साथ साथ अस्थमा का शिकार भी था।


बुधवार को प्रदश्ेा में स्वास्थय विभाग की ओर से 6182 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 965 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई हैं, जबिक बाकी सभी लोग नेगेटिव है। कोरोना से संक्रमितों में चंबा के जिला उपायुक्त भी है। चंबा के मिंजर मेले के बाद उपायुक्त डीसी राणा कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने इसकी सूचना राज्य सरकार को भेजी है। क्योकि लक्षण आने के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। हाल ही में मिंजर मेले के दौरान उपायुक्त व्यस्त थे और हजारों की संख्या में लोग भी मिंजर मेले में उमड़े थे। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलें कांगड़ा जिला में है।

कांगड़ा जिला में 270 नए मामलें आए हैं। कांगड़ा के बाद सबसे ज्यादा शिमला जिला में आए हैं। शिमला जिला में 181 नए मामलें आए हैं। बिलासपुर में 56 नए मामलें, चंबा जिला में 59 नए मामलें, हमीरपुर जिला में 76 नए मामलें, किन्नौर में 22, कुल्लू में 37, लाहौल स्पीति में 5, मंडी में 138, सिरमौर में 45, और सोलन-ऊना में 38-38 नए मामलें आए हैं। इन मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5454 हो गई है। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 1231 एक्टिव केस है। बिलासपुर में 403, चंबा में 303, हमीरपुर में 506, किन्नौर में 96, कुल्लू में 196, लाहौल स्पीति में 40, मंडी जिला में 1011, शिमला जिला में 916, सिरमौर में 203, सोलन में 255 और ऊना जिला में 294 एक्टिव केस हो चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोविड संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों का पालन करे। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई है। वह वैक्सीनेशन केंद्रो में जाकर वैक्सीन भी लगाए। साथ प्रदेश में 18 से 59 वर्ष के लोगों बूस्टर डोज लगाने के लिए भी अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थय विभाग में 51 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।


अस्पतालों में 47 कोविड मरीज
प्रदेश के अस्पतालों में कोविड के 47 मरीज है। कोविड की पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान जहां अस्पताल कोविड मरीज़ो से भर गए थे, तो वहीं इस बार अस्पतालों में कोविड मरीज़ो की संख्या बहुत कम है। हालांकि कोविड संक्रमण की दर 15 प्रतिशत के आसपास चल रही हैं, लेकिन ज्यादात्तर मरीज घर पर ही ठीक हो रही है। राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश भर से सिर्फ 47 कोविड मरीज है। इनमें से 38 ऑक्सीजन बेड पर है। 6 मरीज आईसीयू में है और 3 मरीज़ स्टैंडर्ड बेड पर है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share