हिमाचल के दूर दराज के क्षेत्रों में नए तरीके से स्वास्थय सुविधाएं पहुंचेगी

हिमाचल प्रदेश के 100 आर्युवेदिक हेल्थ सेंटर स्तरोन्नत होकर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेंगे। आयुष हेल्थ एंड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मरीज़ो को कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होंगी। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत इन आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर को आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर इस वित्तीय वर्ष राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत इन केंद्रो को आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील करने के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। अनुमति के साथ साथ केंद्र सरकार की ओर से इन्हें स्त्रोन्नत करने के लिए राशि भी जारी कर दी गई है।

आयुष विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से इस वित्तीय वर्ष के लिए 100 आयुर्वेदिक स्वास्थय केंद्रो को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र में तब्दील करने के लिए 14.2 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र पर सरकार की ओर से 5 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। 5 लाख रुपए से जहां इन स्वास्थय केंद्रो के भवनों का रखरखाव किया जाएगा, तो वहीं इन केंद्रो में मरीज़ो के लिए कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

साथ ही आुधनिक किस्म के स्वास्थय उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे। इसके अलावा आयुर्वेदिक डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को ट्रैनिंग भी प्रदान की करवाई जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पेश किए गए बजट में 100 आयुर्वेदिक स्वास्थयों केंद्रो को आयुष हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की गई थी।

इसी कड़ी में 100 आयुर्वेदिक स्वास्थय केंद्रो को नोटिफाई कर केंद्र सरकार से राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत अनुमति मांगी गई थी। ऐसे में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तीसरे चरण में 100 आयुर्वेदिक केंद्रो को स्तरोन्नत किया जाना है। इसके अलावा पहले 2 चरणों में 140 आर्युवेदिक स्वास्थय केंद्रो को आयुष हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम में स्थापित करने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रीय आयुष मिशन 2024-25 तक देशभर में जारी रहेगा।

आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश ने केंद्र सरकार को राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विभिन्न कार्यो के लिए मिलने वाली इंस्टॉलमेंट जारी करने के लिए प्रपोजल भेज दिया है। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से यह प्रपोजल प्रदेश सरकार समय रहते नहीं भेज पाई थी। ऐसे में अब मार्च महीने में यह प्रपोजल केंद्र को भेज दिया गया है। ऐसे में अब जल्द ही प्रदेश के आयुष विभाग को इस मिशन के तहत इंस्टॉलमेंट जारी की जाएगी। केंद्र की ओर से कितनी इंस्टॉलमेंट प्रदेश को मिलेगी यह अभी तय नहीं है।
प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश के कोने कोने तक स्वास्थय सुविधओं को पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। आयुष विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में जहां जहां पर ऐलोपेथी की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। वहां पर सरकार की ओर से आयुर्वेदिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में आयुर्वेद के बढ़ते महत्व को देखते हुए पुराने

किस जिले में कितने सेंटर बनेंगे ्र
जिला केंद्रो की संख्या
बिलासपुर 10
चंबा 07
हमीरपुर 15
कांगड़ा 11
किन्नौर 02
कुल्लू 07
लाहौल स्पीति 03
मंडी 19
शिमला में 09
सिरमौर 04
सोलन 09
ऊना 04

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share