हिमाचल में फिर फैलने लगा कोरोना, 130 पहुंचे एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से फैलने लगा है। प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 130 हो चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस कांगड़ा जिला में है। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार कांगड़ा जिला में 53 एक्टिव केस है। कांगड़ा के बाद शिमला जिला में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है।

शिमला जिला में एक्टिव केस की संख्या 24 है। वहीं बिलासपुर जिला में 6, चंबा जिला में 5, हमीरपुर जिला में 7, किन्नौर में 3, लाहौल स्पीति में 3, मंडी में जिला में 5, सिरमौर में 3, सोलन में 14 और ऊना जिला में 7 एक्टिव केस है। वहीं कुल्लु जिला कोविड मुक्त है। यहां पर कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। वहीं वीरवार को प्रदेश में कोरोना वारयस के 33 नए केस आए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस के कारण कोई भी मौत नहीं हुई है। ऐसे में कोरोना वायरस से अब तक हुई मौतों का आंकड़ा अभी भी 4117 ही है।

कोरोना वायरस के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 2, चंबा में 1, हमीरपुर में 01, कांगड़ा में 14, किन्नौर में 2, मंडी में 2, सिरमौर में 2 और सोलन जिला में 9 नए मामलें आए हैं। जबकि शिमला, ऊना, लाहौल स्पीति और कुल्लू में कोई भी नया मामला नहीं है। प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल कन्फर्म केस 285203 है। जबिक 280937 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हुए है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share