हिमाचल:आपके गांव आएगी मोबाइल क्लीनिक, मिलेगा उपचार

Van for delivery pharmaceutical drugs, hand with smartphone. Green drugstore truck. Internet pharmacy, online order. Medical assistance, help, support online. Health care. Flat vector illustration

हिमाचल प्रदेश मे मोबाइल हेल्थ क्लीनिक की सुविधा शुरू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन द्वारा ऑपरेशनल प्लान तैयार कर दिया गया है। अब प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में घर द्वार तक जल्द स्वास्थय सुविधाएं पहुंचने वाली है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट की गई घोषणा के अुनसार अब प्रदेश के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ क्लीनिक चलाई जाएगी। अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में मोबाइल हेल्थ क्लीकिन चलना शुरू हो जाएगी। 

एनएचएम हिमाचल प्रदेश के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि मोबाइल हेल्थ क्लीनिक चलाने के लिए एनएचएम ने ऑपरेशनल प्लान तैयार कर दिया है। मोबाइल हेल्थ क्लीनिक में डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रहेगी। साथ ही इसमें टेस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। टेस्ट करवाने के लिए मोबाइल हेल्थ क्लीनिक में एक एलईडी भी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक एक मोबाइल हेल्थ क्लीनिक चलाई जानी हैं, लेकिन एनएचएम की ओर से पहले चरण में 25 ही मोबाइल हेल्थ क्लीनिक  चलाई जानी है।

इसके बाद प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ क्लीनिक चलाई जाएगी। प्रदेश के जिन क्षेत्रों में स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, उन क्षेत्रों में यह गाडिय़ा चलेगी। किस गांव में कब मोबाइल क्लीनिक आएगी। इसके लिए पहले से शैडयूल तैयार किया जाएगा। हालांकि मोबाइल हेल्थ क्लीनिक के लिए 102 टॉल फ्री नंबर दिया गया हैं, लेकिन यह क्लीनिक एंबुलेंस की तरह फोन करने पर नहीं आएगी। राष्ट्रीय स्वाथय मिशन हिमाचल प्रदेश की ओर से निर्धारित शैडयूल के मुताबिक ही मोबाइल हेल्थ क्लीनिक प्रदेश के दुर्गम इलाकों का दौरा करेगी।

गौरतलब है कि प्रदेश के कई दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। यह क्षेत्र क्षेत्रीय अस्पतालों व जोनल अस्पतालों से काफी दूर है।  ऐसे में इन क्षेत्रों के मरीज़ो ईलाज के लिए कई किलोमीटर का सफर कर जोनल व रिजनल अस्पतालों तक पहुंचाना पड़ता है। कई बार अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में इन क्षेत्रों में स्वास्थय सुविधाओं का अभाव दूर करने के लिए मोबाइल हेल्थ क्लीनिक चलाने के लिए लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से घोषणा की गई थी। बाद में केबिनेट से भी इसें मंजूरी मिल गई थी। 

गाडिय़ों की खरीद का काम पूरा 

राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन की ओर से मोबाइल हेल्थ क्लीकिन चलाने के लिए वाहनों की खरीद का काम पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में इन गाडिय़ों मे फेबिरिकश्ेान का काम किया जा रहा है। गाडिय़ों में कहां-कहां पर कौन सुविधाएं होगी, उस पर फिलहाल काम किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर बाद में किस प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ा तो फिर दोबारा से गाडिय़ों की मोडिफिकेशन का काम किया जाएगा, ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 

 

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share