NHM में CHO, स्टाफ नर्स, लेब टेक्रिशियन की नियुक्ति को सरकार से मंजूरी

एनएचएम (NHM) में सामुदायिक स्वास्थय अधिकारियों (CHO)के साथ स्टाफ नर्स (Staff nurse), लैब टेक्रिशियन (Lab Technician) सहित अन्य श्रेणी के 983 पदों पर मेरिट लिस्ट में आए उम्मीदवारों को नियुक्तियां प्रदान करने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद एनएचएम प्रबंधन ने उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को नियुक्तियां प्रदान कर दी जाएगी।


गौरतलब है कि एनएचएम में सामुदायिक स्वास्थय अधिकारियों के अलावा स्टाफ नर्स, लैब टैक्रिशियन सहित अन्य श्रेणियों के 983 पदों को भरने के लिए भर्तियां निकली थी। इन भर्तियों को करवाने का काम अटल मेडिकल यूनिवसिर्टी नैरचौक को प्रदान किया गया था। इन भर्तियों के लिए परीक्षा पिछली सरकार में चुनावों से पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन बाद में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद इन भर्तियों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया था।

प्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद जब इन भर्तियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तो फिर प्रदेश में सरकार बदल गई थी। ऐसे में उम्मीदवारों को चिंता सता रही थी, कि नई सरकार में इन पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया कहीं रुक तो नहीं जाएगी। वहीं एनएचएम ने भी नियुक्तियों के लिए अनुमति प्रदान करने को मामला सरकार को भेजा था। ऐसे में अब सरकार ने इन पदों पर नियुक्तियां प्रदान करने को अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।


983 पदों पर हुई भर्तियों में से कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर सीएचओ के 723 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इसके अलावा 159 नर्सों के खाली पद भी भरे जा रहे हैं। वहीं, फीमेल हैल्थ वर्कर्स के लिए 65 पदों पर नियुक्तियां होंगी। साथ ही नेशनल हैल्थ मिशन के तहत लैब टेक्निशियन के 36 पदों पर भी उम्मीदवारों को नियुक्तियां प्रदान की जाएगी। ये सभी भर्तियां कांट्रैक्ट बेस पर हो रही हैं।

हिमाचल हैल्थ मिशन के तहत इन भर्तियों के लिए प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गत नौ अक्तूबर, 2022 को एग्जाम हुए थे। इसमें करीब 20 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इसके बाद आचार संहिता लगने के चलते इसका रिजल्ट रोक दिया गया, लेकिन अब परिणाम घोषित कर दिया गया है। इससे पहले इन भर्तियां का रिजल्ट आचार संहिता के कारण रुक गया था। हालांकि आचार संहिता के बीच एनएचएम ने इन भर्तियों का परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति भी मांगी थी, लेकिन एनएचएम को अनुमति नहीं मिल पाई थी। बाद में रिजल्ट घोषित किया गया था। ऐसे में अब नियुक्तियों की अनुमति भी मिल गई है।

आशा वर्कर्स भर्ती की फाइन सरकार को भेजी
एनएचएम द्वारा प्रदेश में आशा वर्करों के 780 पदों को भरने के लिए भी भर्तियां करवाई गई है। इन भर्तियों का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। वहीं एनएचम अधिकारियों का कहना है कि आशा वर्कर्स भर्तियों का परिणाम तैयार कर दिया हैं, लेकिन रिजल्ट जारी करने के लिए अभी सरकार से अनुमति नही मिली हैं। एनएचएम ने सरकार को रिजल्ट जारी करने के लिए फाईल भेजी हैं।

एनएचएम के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया किसीएचओ समेत अन्य श्रेणी के 983 पदों पर नियुक्तियां प्रदान करने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई हैं। विभाग ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद नियुक्तियां प्रदान की जाएगी। आशा वर्कर्स भर्ती का रिजल्ट जारी करने के लिए सरकार को फाइल भेजी गई है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share