सैंपलिंग घटी तो कोई भी कोविड पॉजीटिव नहीं

हिमाचल प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत कम है। देश के अन्य राज्यों में जहां अब कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है, तो वहीं हिमाचल में कोविड संक्रमण काबू में है। सैंपलिंग घटते ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलो की संख्या शून्य हो गई है। इससे पहले प्रदेश में मुख्य सचिव के आदेशों के बाद रोजाना एक हजार से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जा रही थी, लेकिन रविवार को छुट्टी के कारण सिर्फ 379 लोगों की सैंपलिंग की गई। इनमें से प्रदेश में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव नहीं आया।


हालांकि इससे पहले भी सिर्फ 2 से 5 ही नए मामले प्रदेश में आ रहे थे। सोमवार कोविड के एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 15 ही है। सोलन जिला में सबसे ज्यादा 4 एक्टिव केस है। वहीं हमीरपुर शिमला और सिरमौर जिलामें 3-3 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा और हमीरपुर जिला में 1-1 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब तक कोविड के 312652 केस कन्फर्म हो चुके हैं। इनमें से 3,08,424 लोगो ने कोरोना वायरस को मात दी हैं, जबिक 4192 लोग कोरोना वायरस के कारण मौत का शिकार हुए हैं।


हिमाचल प्रदेश में हालांकि कोरोना वायरस का संक्रमण काबू में हैं, लेकिन विदेशो में फैले ओमीक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ डॉट 7 वेरिएंट का संक्रमण अब भारत में फैलना भी शुरू हो गया है। ऐसे में स्वास्थय विभाग ने सलाह दी हैं कि कोविड को हल्के में ले और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे, जिन लोगों ने अभी तक प्रीकॉशनरी डोज नहीं लगवाई है, वह प्रीकॉशनरी डोज जरूरी लगवाएं।


देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट बीएफ.7 के मामलें आने शुरू हो गए हैं। स्वास्थय विशेषज्ञ का कहना है कि जनवरी माह के अंत तक प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण पीक पर हो सकता है। इसे देखते हुए हिमालच प्रदेश स्वास्थय विभाग ने लोगों को अभी से सतर्क रहने की सलाह दी हैं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। इसके अलावा जिन्होंने प्रीकॉशनरी डोज नहीं लगवाई हैं, वह समय रहते प्रीकॉशनरी डोज लगवा ले।

ये एहतियात बरतने की सलाह

  • सार्वजनिक/भीड़भाड़ वाले इनडोर स्थानों में मास्क पहनना चाहिए।
  • सामाजिक दूरी के मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
  • हैंड सैनिटाइजेशन का पालन करना चाहिए।
  • लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की एहतियाती खुराक लेनी चाहिए।
Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share