रिपन अस्पताल में अब होगी सुरक्षित व सुविधाजनक सर्जरी

रिपन दीन दयाल चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल में अब दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार किए गए हैं। इनके बनने से अब रिपन अस्पताल में सुरक्षित व सुविधा जनक सर्जरी होगी। ऐसा इसलिए क्योकि यह ऑपरेटशन थियरेटर अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। अस्पताल प्रबंधन के लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले 15 दिनों के अंदर इन ओटी को शुरू भी किया जाएगा। इन ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी की सुविधाजनक और सुरक्षित होगी।
ेऑपरेशन थिएटर एक करोड़ दो लाख की लागत से बने हैं। इन मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, प्लास्टिक, और न्यूरो विभाग के ऑपरेशन किए जा सकते हैं। इस नए ऑपरेशन थिएटर से न केवल सुपर स्पेशियलिटी सर्जरी संभव हो सकेगी बल्कि इससे रिकवरी रेट भी बेहतर होगी। आईजीएमसी की सीटीवीएस विभाग की तरह ये ऑपरेशन थिएटर काफी आधुनिक होगा। इसमें हवा अंदर तथा बाहर जाने के लिए विशेष उपकरन लगे होंगे। साथ ही इन ओटी मेें आधुनिक ऑपरेशन थीएटर टेबल भी लगेें होगे। इससे चिकित्सक को आसानी से इधर से उधर व ऊपर नीचे कर सकेंगे।
ऐसे करेंगे काम
मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर- इसमें एयर हैंडलिंग यूनिट लगी होती है, जिससे बाहर की हवा छनकर अंदर प्रवेश करती है। इससे संक्रमण का खतरा समाप्त हो जाता है। इस ओटी की दीवारें एंटी बैक्टीरियल होती हैं। कॉर्नर नहीं होता जिससे वहां धूल, गंर्द की संभावना नहीं होती। तापमान नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रानिक सिस्टम होता है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share