7 दिन बाद हिमाचल में कोविड से एक की मौत लेकिन एक्टिव केस की संख्या में गिरावट

हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमण थमता जा रहा है। हालांकि 7 दिन बाद कोविड से एक व्यक्ति की मौत रविवार को हुई है। यह मौत कांगड़ा जिला में 81 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। इस मौत के साथ प्रदेश में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 4114 हो गया है। वहीं अगर कोविड के नए मामलों की बात करें तो प्रदेश में सोमवार को सिर्फ 5 नए मामलें आए है। यह मामलें सिर्फ 3 जिलों में आए है। बाकी बचे 9 जिलों में एक भी कोविड का नया मामला नहीं है।

राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार रविवार को चंबा में कोविड के 3 मामलें आए हैं। वहीं मंडी और शिमला जिला में एक एक मामलों कोविड का आया है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोविड का कोई मामला नहीं है। हालांकि रविवार को छुट्टी के कारण टेस्टिंग कम हुई थी। इस दौरान सिर्फ 798 लोगों के ही सैंपल लिए गए थे। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस के आंकड़े भी गिरावट आई है।

प्रदेश में अब सिर्फ 183 एक्टिव केस रह गए है। प्रदेश में लाहौल स्पीति जिला एकमात्र ऐसा जिला हैं, तो कोविड मुक्त हो गया है। बाकी सभी जिलों में अभी भी कोविड के एक्टिव केस है। 8 जिलों में एक्टिव की संख्या 10 से कम है। बिलासपुर जिला में 2 एक्टिव केस, चंबा में 22, हमीरपुर जिला में 22, हमीरपुर में 7 कांगड़ा में 35, किन्नौर में 4, मंडी में 64, सिरमौर में 02, सोलन में 3 और ऊना जिला में 8 एक्टिव केस आया है। अस्पतालों में कोविड मरीज़ो की संख्या अभी भी 11 है।

प्रदेश में लगभग सभी लोगों को कोविड की वैक्सीन लग चुकी है। 15 वर्ष से अधिक के सभी लोगों कोविड की वैक्सीन लगाने का टारगेट स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही हासिल कर दिया गया था। तो वहीं अब प्रदेश में अब 12 से 14 वर्ष के एक लाख 27 हजार बच्चों को कॉर्बोवेक्स की पहली डोज लग चुकी है। इस आयुवर्ग के करीब 3 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का टारगेट स्वास्थ्य विभाग की ओर से रखा गया है। ऐसे में अब पौने 2 लाख बच्चों को कोर्बेक्स की डोज लगाई जानी बाकी है।

वेक्सीन स्टेटस
आयुवर्ग डोज लगी
18 वर्ष से अधिक को पहली डोज 64,57,158
18 वर्ष से अधिक को दूसरी डोज 59,48,856
15 से 18 वर्ष के बच्चों को पहली डोज 4,23,475
15 से 18 वर्ष के बच्चों को दूसरी डोज 3,57,847
12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगी डोज 1,27,595
बूस्टर डोज 1,95,862

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share